Irctc Ticket Booking करने का बेहद सरल तरीका,Online train ticket booking

Spread the love

Irctc Ticket Booking

Irctc Ticket Booking करना आज के समय में काफी आसान और सरल हो चुका है, भारतीय रेलवे अब अपने यात्रिओ को ऑनलाइन टिकट बुक करने की सुविधा प्रदान करता है, जिससे अब आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से या लैपटॉप से आसानी से और मिंटो में ट्रैन टिकट बुक कर यात्रा कर सकते है,और वो भी कही भी और कभी भी आसानी से |

वर्तमान में कोरोना काल चल रहा है , और इस वक़्त रेलवे टिकट खिड़कियों पर भी टिकट मिलने काफी मुश्किल हो रहे है, तत्काल टिकट जो अब ऑफलाइन रेलवे टिकट काउंटर पर किये जाते है, जिसमे तत्काल टिकट काउंटर खिडक़ी खुलते ही सेकेंडो में मिंटो में पुरे हो जाते है | , जिससे आम जनता को यात्रा करने के लिए टिकट मिल ही नहीं रहे है|

तो अब सवाल उठता है, की रेल टिकट ले कैसे ?

तो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में इसी बारे में जानने वाले है की आप घर बैठकर भी आसानी से रेल टिकट किस तरह बुक कर पायेंगे |

अब हम जान लेते है की आप घर बैठे ऑनलाइन ट्रैन टिकट बुक कैसे कर सकते है |

STEP :- 1. ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए आपको सबसे पहले इंडियन रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है , इसके लिए आपको यहाँ क्लिक कर देना है Click Here और फिर अब आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस शो होगा तो आपको यहाँ नियमो को पड़ते हुए OK पर क्लिक कर देना है |

STEP :- 2. अब अगर आपके पास IRCTC की ID है तो आपको ऊपर लॉगिन के बटन पर क्लिक करना है वरना इसके पास Register बटन पर क्लिक करेंगे , चलो पहले हम Register बटन पर क्लिक कर इसकी ID बनाना भी सिख जाते है फिर लॉगिन करेंगे | इसके लिए अब आपको REGISTER बटन पर क्लिक करना इस पर आ जाना है |

STEP :- 3. अब आप इस पेज पर आ जायेंगे जहा आपको एक यूजरनाम, पासवर्ड, दुबारा वही पासवर्ड, अपनी भाषा , आपके पासवर्ड को भविष्य में रिसेट करने के लिए एक सिक्योरिटी प्रश्न और उसका उत्तर लिखना होगा और फिर पर Continue पर क्लिक करना होगा |

STEP : 4. तो अब आप इस पेज पर आ जायेंगे जहा आपको अपना FISRT, MIDDLE, LAST NAME भरना होगा, फिर आप क्या काम करते है, आपकी जन्मतारीख क्या है, आपका लिंग , मोबाइल नंबर, और आप किस देश से है ये सब डिटेल्स भर देनी होगी और फिर Continue पर क्लिक कर देना है |

STEP : 5. अब आपके सामने जो पेज आएगा उस पेज में आपको अपना पूरा पता, , पिन कोड और अपना मोबाइल नंबर भर देना है और फिर अगर आपके ऑफिस और घर का पता दोनों एक समान है तो Copy Residence to office Address पर YES कर देना है वरना NO पर क्लिक कर दीजिये और फिर Terms And Conditions को Accept करते हुए , I’M Not A Robot पर क्लिक कर देना है |

और फिर REGISTER पर क्लिक कर देना है तो तुरंत ही आपके ईमेल पर एक लिंक आ जायेगा जहा क्लिक कर आपको अपने ईमेल और मोबाइल नंबर पर आये डालकर को कर देना है , जिससे आपकी IRCTC की ID तुरंत बन जाएगी |

STEP : 6. अब आपको वापस होम पेज पर आ जाना है , https://www.irctc.co.in/nget/train-search , और ऊपर लॉगिन बटन पर क्लिक कर देना है |

STEP : 7. लॉगिन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस आ जायेगा, जहा आपको लेफ्ट साइड में यूजरनाम और पासवर्ड डालकर और फिर निचे CAPTCHA भर कर LOGIN पर क्लिक कर देना है |

STEP : 8. अब आपके ट्रैन टिकट बुक करने के लिए कुछ इस तरह का इंटरफेस आ जायेगा , जहा आपको ट्रैन टिकट बुक करने लिए में जहा से आपको यात्रा शुरु करनी है, और में जहा यात्रा समाप्त करनी है और फिर यात्रा की दिनाक और यात्रा करने लिए कोच की क्लास और अंत ने कोटा ( जिस कोटा में आप सफर करना चाहते है )सेलेक्ट कर सर्च पर क्लिक कर दीजिये |

STEP : 9. आपके सामने सभी ट्रैन आ जाएगी जो आपकी यात्रा के दिन आपके सफर के लिए आपने चयनित की है, अब आप अपने हिसाब से जिसमे आपके Second Sitting, SLEEPER, Ac जिसमे भी टिकट बुक करना है , उस पर क्लिक कर Book Now पर क्लिक कर देना है |

STEP : 10. अब TERMS को ACCEPT करने के लिए पर क्लिक कर देना है |

STEP : 11. अब आपके सामने जो इंटरफेस आएगा उसमे यात्री का नाम , मोबाइल नंबर, गंतव्य स्थान भरना होगा और फिर थोड़ा निचे की तरफ आ जाना है, जहा आपको TERMS को ACCEPT करने के लिए कर YES पर क्लिक करना है |

STEP : 12. अब आपको पेमेंट ट्रैन टिकट का पेमेंट मोड सेलेक्ट कर, पर Continue क्लिक कर देना है, (पेमेंट मोड जहा से आप पेमेंट करोगे, जिसमे आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI से पेमेंट कर सकते है) |

STEP : 13. और इस तरह आपकी टिकट आसानी बुक हो जाएगी और आप यात्रा कर सकते है, जिसका नंबर आपके मोबाइल नंबर पर आ जायेगा जिसमे बर्थ नंबर भी आपको प्राप्त हो जायेगा |

Video Of Irctc Ticket Booking

Irctc Ticket Booking करते समय रखी जाने वाली सावधानियां –

  • अपनी निजी रेल टिकट की ID से आप अपने अलावा किसी की भी टिकट ना बुक करे, अन्यथा आपको कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ सकता हैं |
  • अपनी निजी IRCTC ID से आप प्रतिदिन 6 टिकट ही बुक कर सकते है | इससे ज्यादा टिकट बुक करने पर भी आप समस्या में पड़ सकते हैं |
  • IRCTC की ID बनाते समय जानकारी सही सही भरनी है, कृपया गलत जानकारी भरने से सचेत रहे |

तो दोस्तों आशा करता हु की आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी तो दोस्तों इस अपने सभी दोस्तों, रिश्तेदारों , भाई- बहिन सभी तक शेयर कीजिये और हमसे . पर जुड़ने के लिए हमारा यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करना न भूले |

ALSO KNOW :


Spread the love