ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाएं | How to Make Driving.

Spread the love

ड्राइविंग लाइसेंस

ड्राइविंग लाइसेंस एक ऐसा लाइसेंस होता है , जो हमें गाडी चलाने की Permission देता है, इसके बिना आप क़ानूनी तरीके से आप गाडी नहीं चला सकते ,ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर ही आप अपनी और किसी भी गाडी को चला सकते है, ये ड्राइविंग लाइसेंस ये बताता है की आप गाडी चलाने के क़ाबिल है, ये काबिलियत लाइसेंस बनवाते समय आपसे जानी जाती है, इसमें आपको अपनी Driving SKILL की परीक्षा देनी होती हैं, और जब आप इसमें पास हो जाते हो, तो आपको Driving Licence जारी कर दिया जाता है, Driving Licence सिर्फ अपने देश भारत में ही नहीं, पुरे विश्व में गाडी चलाने के लिए जरुरी है|

आज हम इसी ड्राइविंग लाइसेंस को बनवाने के पुरे प्रोसेस के बारे में जानेंगे |

  • Driving Licence बनवाने में क्या- क्या दस्तावेज चाइये |
  • Driving Licence बनवाने में कितना खर्च लगता है |
  • Driving Licence के लिए आवेदन कैसे करना होता है |

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए क्या-क्या चाहिए ?

Driving Licence आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी |

  • Aadhar Card
  • 10Th Marksheet/ Birth Certificate
  • Self Declaration Form
  • Photo
  • Signature

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में कितना खर्च लगता है |

Two Wheeler का Driving Licence बनवाने का Legal खर्च सिर्फ 1250 रूपये ही होते है और Four Wheeler (Personal Vehicle ) के लिए 1350 रूपये देने होते है |जो आपको परिवहन विभाग को दो टुकड़ो में देने होते है और अगर बनवाने के लिए किसी एजेंट के पास जाते है तो वो आपसे Driving Licence बनवाने के लिए 1250 के बदले 2500 से 3000 रूपये तक चार्ज करते है |

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन अभी कैसे होता है ?

जैसा की हमने आर्टिकल के शुरूआत में ही जाना की एक Driving Licence जो हमें गियर और बिना गियर वाली या यूँ कहे की गाड़िया चलाने की Permission देता है |

वर्तमान में Driving Licence बनवाने का प्रोसेस काफी सरल हो गया है, जिसे आप इस आर्टिकल को पूरा पड़ने के बाद एजेंट के पास बार बार चक्कर और धक्के खाने की जरुरत नहीं, इस आर्टिकल को लिखने का हमारा मुख्य उद्देश्य यह है की आप किन्ही दलालो के चक्कर में ना आये और परिवहन विभाग द्वारा जारी एक निश्चित शुल्क में ही अपना बनवा पाएंगे | तो दोस्तों अब ज्यादा चर्चा ना करते हुए बनवाने के लिए क्या क्या प्रोसेस फॉलो करने होंगे , वो आप यहाँ देख सकते है |


ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन
( Driving Licence Online Apply )

चरण : 1. इसमें आपको लर्नर लाइसेंस के लिए आवेदन करना होता है, और फिर नजदीकी ऑफिस में जाकर वो डॉक्यूमेंट्स वहाँ जमा करवाने होंगे | और वहां आपका फोटो ग्राफी रूम में फोटो लिया जायेगा और फिर आपको में कंप्यूटर पर एक टेस्ट देना होता है, जिसमे आपको 20 में से 13 प्रश्न को सही करना होता है, और फिर टेस्ट को पास करने के थोड़े समय बाद आपके रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर पर का मैसेज आ जाता है जिसमे आपको आपका लर्नर लाइसेंस नंबर मिल जाता है , और वहाँ से आप फिर परिवहन विभाग की साइट से अपने लर्निंग लाइसेंस को डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते है |

लर्निंग लाइसेंस जारी के बाद इसकी वैद्यता अगले 6 माह तक होती है, जिसमे आपको अपने लर्निंग लाइसेंस के आधार पर गाड़ी चलाने की दे दी जाती है, लेकिन गाडी चलाते समय एक ऐसा व्यक्ति होना चाहिए जिसके पास कम्पलीट Driving Licence हो | तभी आप गाडी चला सकते है |

चरण : 2. अब लर्निंग लाइसेंस बनने से 6 महीने के भीतर भीतर आपको आपना Main DL Driving Licence बनवा लेना है |जिसके लिए अब आपको अधिक दस्तावेजों की जरुरत नहीं पड़ेगी ,आपको सिर्फ अपना लर्नर लाइसेंस नंबर के साथ परिवहन विभाग की वेबसाइट पर के लिए आवेदन सबमिट कर देना है, और फिर आपको अपनी निर्धारित दिनाँक पर अपने नजदीकी RTOऑफिस जाकर का Driving Skil टेस्ट देना होगा,जिसमे आपको लाइव ड्राइविंग करके दिखानी होती है, जिसमे आप पास हो जाते है तो अब आपको अगले 8 से 10 घंटो में नंबर आपको आपके रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर पर Driving Licence Number मिल जायेगा , और Physical DL कार्ड आपको अगले 7 से 10 दिन बाद RTO ऑफिस जाकर लाना होगा, (काफी जगहों पर इंडिया पोस्ट के माध्यम से घर पर ही भिजवाया जा रहा है |) नंबर आने के बाद आप गाडी चला सकते है, जिस गाडी की आपको दी गयी है |

ड्राइविंग लाइसेंस की फीस कितनी है 2021

  • Only Two Wheeler Learning Licence Charge : 200
  • Two And Four Wheeler Learning Licence Charge : 350
  • Only Two Wheeler Driving Licence Charge : 900
  • Two And Four Wheeler Driving Licence Charge : 1000

ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड / ड्राइविंग लाइसेंस देखना

  1. लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले इस वेबसाइट पर आना होगा – Click Here
  2. अब आपको ऑनलाइन सर्विस पर जाकर उसमे ड्राइविंग लाइसेंस रिलेटेड सर्विस पर क्लिक करना है |
  3. अब आपको ड्राइविंग लाइसेंस के सेक्शन में प्रिंट ड्राइविंग लाइसेंस पर क्लिक कर लेना है |
  4. अब आपको अपने लाइसेंस का आवेदन नंबर और जन्मतारीख डालनी है और सबमिट पर क्लिक करना है |
  5. अब आपके सामने आपका लाइसेंस आ जायेगा और आप इसको अपने फ़ोन या कम्यूटर में सेव कर सकते है या प्रिंट कर सकते है |

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के नियम

AlSO READ:


Spread the love

12 thoughts on “ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाएं | How to Make Driving.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *