Rsrtc ticket booking | easy way of rsrtc online booking.बस टिकट ऑनलाइन बुक कैसे करे |

Spread the love


rsrtc ticket booking

आज हम जानने वाले है की आप घर बैठे rsrtc ticket booking राजस्थान रोडवेज की टिकट ऑनलाइन कैसे बुक कर सकते है, इसका कम्पलीट प्रोसेस हम आज के इस ब्लॉग में जानेंगे तो चलिए जानना सुरु करते है की राजस्थान रोडवेज की टिकट ऑनलाइन कैसे बुक करे ||

STEP :- 1. राजस्थान रोडवेज की टिकट बुक करने के लिए आपको सबसे पहले राजस्थान रोडवेज की official website https://rsrtconline.rajasthan.gov.in पर आ जाना है अब आप RSRTC की इस वेबसाइट पर टिकट बुक बिना लॉगिन हुए ही कर सकते है. अगर आपके पास पहले से ही RSRTC ID बनी है तो भी इसी प्रोसेस से टिकट बुक करनी है, लेकिन अगर ID नहीं है तो भी हम टिकट बुक कर सकते है |

STEP :- 2.इसके लिए अब आपको यहाँ पर जो इंटरफ़ेस शो हो रहा है इसमें आपको From Stop और To Stop दिख रहा है, तो और पास ही में Journey Date का ऑप्शन भी है तो अब आपको From Stop में जहा से आपको यात्रा करनी है उस स्थान का नाम भरना है और To Stop में जहा तक यात्रा करनी है वहां का नाम भरना है और Journey Date में यात्रा की दिनाक भरनी है और फिर सर्च देना है |

STEP :- 3.तो इस रुट की आपके सामने सभी बसें आ जाएगी आपको अपने टाइम के हिसाब से बस सेलेक्ट करने के लिए जो भी बस में सफर करना चाहते हो उसके सामने Show Availability पर क्लिक कर देना है |

STEP :- 4.अब आपको बुक टिकट पर क्लिक करना है , और फिर Reservation From, Reservation To,Boarding From, Alighting To में सभी जगह भर लेनी है फिर नीचे यात्रियों के नाम उम्र भरनी है, और उनका GENDER , और अगर कोई है तो वो भी भरना है ,(डॉक्यूमेंट के अनुसार), फिर नेक्स्ट पर क्लिक करे |

STEP :- 5.यहाँ आपको सीट नंबर सेलेक्ट कर बुकिंग पर क्लिक करना है |

STEP :- 6.अब आपको अपना मोबाइल नंबर और Email-ID डालकर GET OTP पर क्लिक करना है(Same OTP Receive On Your Mobile And EMAIL Both) और अब OTP डालकर Payment Option सेलेक्ट कर Terms को Accept कर Make Payment पर क्लिक देना हैं |

STEP :- 7.और फिर पेमेंट करते ही आपके टिकट आपको प्राप्त हो जाएगी जिसे आप प्रिंट कर या मोबाइल में सेव कर यात्रा कर सकते है.

तो दोस्तों में आशा करता हु की अब आप राजस्थान रोडवेज की टिकट बुक करना सिख गए होंगे |
अगले ब्लॉग में हम राजस्थान रोडवेज के कुछ अच्छी बातो और बुरी बातो के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे |

Now See In This Video

Missing Topic in rsrtc ticket booking:

  1. घर बैठे ट्रैन टिकट ऑनलाइन बुक कैसे करे, ट्रैन टिकट बुक करना सीखें | How to book train ticket online.
  2. Apply Online Driving Licence. ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाये | Under 1250Rs
  3. Apply Online Driving Licence. ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाये | Under 1250Rs
  4. How to earn money online | ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए हिंदी में जाने |Upstox Demat Account |
  5. एक ईमित्र कैसे शुरू किया जाये || How to start an Emitra ||

Spread the love

3 thoughts on “Rsrtc ticket booking | easy way of rsrtc online booking.बस टिकट ऑनलाइन बुक कैसे करे |”

Leave a Comment