Pan Card Download कैसे करें | E- Pan Card Download 2021 | Pan Card Reprint

Spread the love

pan card reprint

यदि आपका पैन कार्ड कट फट गया है , या आपका पैन कार्ड कही खो गया है , तो आज हम आपको आधार कार्ड से pan card reprint / download करना सिखाएंगे , इसमें आपको pan card download करने में कोई चार्ज नहीं देना होगा , इस प्रोसेस के बाद आप फ्री में पैन कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे , तो आप इस प्रोसेस को जानने के लिए पैन कार्ड रीप्रिंट का ऑनलाइन आर्डर भी दे पायेंगे , जिसमे आपको फिज़ीकल पैन कार्ड का चार्ज देना होगा || तो चलिए अब हम आगे दिए हुए प्रोसेस से pan card downlod करना सीख लेते है |

Pan Card Download Process 2021 :

पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको इस स्टेप्स को स्टेप बाय फॉलो होगा ||

  1. सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक कर लेना है, https://bit.ly/3ymNYoP जिससे अब आप NSDL की Official Website पर आ जायेंगे |
  2. आपके सामने 2 ऑप्शन आ जायेंगे , जिसमे अगर आपके पैन कार्ड की रसीद नंबर है तो पहला ऑप्शन सेलेक्ट करे, और अगर आपके पास पैन कार्ड नंबर है तो आप दूसरा ऑप्शन सेलेक्ट करे |
  3. अगले ऑप्शन में आपको आधार कार्ड का नंबर भरना होगा |
  4. फिर आपको अपनी जन्मतारीख के माह और साल भरकर निचे टर्म्स को एक्सेप्ट कर कॅप्टच भर कर सबमिट पर क्लिक करना होगा |
  5. अब आपके सामने न्यू पेज आ जायेगा , वहाँ आपको अपना रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर पर क्लिक कर लेना है , और send otp पर क्लिक कर लेना हैं |
  6. फिर को भरकर सबमिट पर क्लिक कर लेना है | और फिर आपके सामने एक pdf आ जायेगी उसे डाउनलोड पर क्लिक कर डाउनलोड कर लेना है , और अगर प्रिंटर है तो आप इसे रीप्रिंट कर सकते है |

Pan Card Reprint In Only 50 Ruppees :

पैन कार्ड रीप्रिंट करने के लिए आपको इस स्टेप्स को स्टेप बाय फॉलो होगा ||

  1. पैन कार्ड रीप्रिंट आर्डर देने के लिए आपको इस लिंक पर क्लिक कर https://bit.ly/3ymNYoP NSDL की Official Website पर आ जायेंगे |
  2. आपके सामने 2 ऑप्शन आ जायेंगे , जिसमे अगर आपके पैन कार्ड की रसीद नंबर है तो पहला ऑप्शन सेलेक्ट करे, और अगर आपके पास पैन कार्ड नंबर है तो आप दूसरा ऑप्शन सेलेक्ट करे |
  3. अगले ऑप्शन में आपको आधार कार्ड का नंबर भरना होगा |
  1. फिर आपको अपनी जन्मतारीख के माह और साल भरकर निचे टर्म्स को एक्सेप्ट कर कॅप्टच भर कर सबमिट पर क्लिक करना होगा |
  2. अब आपके सामने न्यू पेज आ जायेगा , वहाँ आपको अपना रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर पर क्लिक कर लेना है , और send otp पर क्लिक कर लेना हैं |
  3. अब आपको पैन कार्ड ऑनलाइन आर्डर करने के लिए 50 रूपये का पेमेंट करने के लिए पेमेंट पेज पर भेज दिया जायेगा , जहा आपको 50 रूपये का पेमेंट कर देना है |
  4. अब आपका पैन कार्ड रीप्रिंट आर्डर लग जायेगा और अगले आपको एक रेफ़्रेन्स नंबर मिल जायेगा , जिससे आप अपने पैन कार्ड स्टेटस ट्रैकिंग कर सकते है |

तो इस तरह आप पैन कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते है और पैन कार्ड रीप्रिंट का आर्डर भी दे सकते है, में आशा करता हु आपको जानकारी पसंद आयी, जानकारी पसंद आयी तो इसे अपने सभी दोस्तों तक शेयर जरूर कीजियेगा |

यह भी जाने : ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाएं | How to Make Driving Licence 2021 – Click Here


Spread the love

4 thoughts on “Pan Card Download कैसे करें | E- Pan Card Download 2021 | Pan Card Reprint”

Leave a Comment