Pan Card Kaise Banaye घर बैठे फ्री में ! Pan Status, Download हिंदी में

Spread the love

आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की Pan card kaise banaye online, वो भी फ्री में | Pan card बनाने से लेकर Pan card status चेक करना , pan card download करना और pan card online order करने के हर स्टेप्स के बारे में हम डिटेल्स से जानेंगे |

तो चलिए सबसे पहले हम जान लेते है , की आप Free m pan card कैसे बना सकते है , यहाँ हम आज आपको free में भी pan card बनाने से paid pan card बनाने तक जानेंगे | और इनमे दोनों तरीकों के फायदे और नुकशान के बारे में जानेंगे |

तो चलिए अभी हम सबसे पहले फ्री में पैन कार्ड बनाने के बारे में स्टेप बॉय स्टेप जान लेते है | और इसके फायदे और नुकसान के बारे में जानते है |

FREE M PAN CARD KAISE BANAYE :

Free M Pan Card बनाने के लिए आपको सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक कर लेना है ,FREE PAN CARD जिससे आप INCOME TAX DEPARTMENT की नयी ऑफिसियल वेबसाइट के Pan Card Portal पर आ जायेंगे | अब आगे की प्रक्रिया कुछ इस तरह है –

  1. आपको अब आपके सामने 2 ऑप्शन दिखेंगे , इसमें सबसे पहले Get New E-Pan पर क्लिक करना है |
  2. अब आपको वो आधार नंबर भर देना है, जिस नाम से पैन कार्ड बनाना चाहते है |
  3. अब सामने दिखने वाले चेक बॉक्स पर क्लिक कर , सबमिट पर क्लिक कर देना है |
  4. अब आपके आधार कार्ड में रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ चूका है, वही ओटीपी आपको भर कर सबमिट पर क्लिक कर लेना है |
  5. लो बस अब आपका पैन कार्ड सिर्फ 1 मिनट में तैयार , और बस Download Pan पर क्लिक कर डाउनलोड कर लेना है |

Nsdl Se Pan Card Kaise Banaye :

  1. NSDL Se Pan card banane के लिए आपको सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक कर की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है |
  2. यहाँ आपको जिसके लिए और को सेलेक्ट कर , आवेदक के नाम,जन्मतिथि , मोबाइल नंबर, ईमेल , और कैप्चा भर कर सबमिट पर क्लिक कर देना है |

Uti Se Pan Card Kaise Banaye :

Pan Card Status कैसे चेक करे :

अगर आप कभी पैन कार्ड बनाते है और पैन कार्ड बनने में देर हो जाती है, या पैन कार्ड एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाती है, या पेंडिंग रह जाये तो आपको पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करना उसके बारे में भी जान लेते है |

पैन कार्ड स्टेटस चेक चेक करने से पहले यह जानना जरुरी है की आपने पैन कार्ड कहाँ से अप्लाई किया था | , आमतौर पर पैन कार्ड Income Tax Website, Nsdl Or Uti से बनाये जाते है | तो अब जान लेते है इन तीनो वेबसाइट से स्टेटस कैसे चेक करें |

1. NSDL Pan Card Status :

  1. अगर आपने से पैन कार्ड अप्लाई किया है, और आप अपने पैन कार्ड का स्टेटस जानने के लिए सबसे इस लिंक पर क्लिक करना होगा |
  2. अब आपके सामने एक नया पोर्टल आ जायेगा , इसमें आपको सबसे पहले ऑप्शन में New pan apply ऑप्शन सेलेक्ट कर लेना है |
  3. अब आपको Acknowledge Number डालना होगा, जो आपको पैन कार्ड अप्लाई करते वक़्त अपने ई मेल पर या मोबाइल नंबर पर एस एम् एस के माध्यम से मिला , जो आपको Pan Acknowledge Number के स्थान पर डालना होगा |
  4. अब कॅप्टचा कोड भर कर सबमिट पर क्लिक कर लेना है |
  5. और इस तरह आपके सामने आपका पैन कार्ड का स्टेटस शो हो जायेगा | और आप अपने पैन कार्ड का वर्तमान स्टेटस पता हो जायेगा |

2. Income Tax E-Pan Card Status :

  1. Income Tax E-Pan Status चेक करने के लिए आपको सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक कर लेना है |
  2. अब आपको आपके आधार कार्ड नंबर डाल देना है, और Continue पर क्लिक कर लेना है |
  3. अब आपके आधार में रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ चूका है, अब आपको ओटीपी भर कर सबमिट पर क्लिक कर लेना है |
  4. और लो बस इस तरह आपके सामने आपके पैन कार्ड का स्टेटस आ जायेगा, आप चेक कर लीजिये |

3. UTI Pan Card Status :

  1. UTI से पैन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक कर के UTI पोर्टल पर आ जाना है |
  2. अब आपको Application Coupon number, Date of Birth, और Captcha को भर कर सबमिट पर क्लिक करना है |
  3. और इस तरह आपके सामने आपका पैन कार्ड का स्टेटस शो हो जायेगा | और आप अपने पैन कार्ड का वर्तमान स्टेटस पता हो जायेगा |

Pan Card Download कैसे करे :

अगर आपका पैन कार्ड कही खो चूका है कट फट गया है, या अगर आपने नया पैन कार्ड बनाया है और अब उसको डाउनलोड करना चाहते है , वो भी आप इस प्रोसेस को देखकर जानने वाले है | तो चलिए अब ज्यादा देरी ना करते हुए पैन कार्ड डाउनलोड करना सिख लेते है|

पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको ये जानना जरुरी होता है, की आपने पैन कार्ड कहाँ से बनाया है, यानी या से | तो अभी हम इन तीनो वेबसाइट से बनाये जाने वाले पैन कार्ड को डाउनलोड करना सीखेंगे |

1. NSDL Pan Card Download :

Nsdl से पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करना होगा , जहाँ आपको से पैन कार्ड डाउनलोड करने से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी मिल जाएगी |

2. Income Tax E-Pan Card Download :

3. UTI Pan card download :


Spread the love

2 thoughts on “Pan Card Kaise Banaye घर बैठे फ्री में ! Pan Status, Download हिंदी में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *