
Digital Jamabandi जिसको दोस्तों हम patwari sign jamabandi भी कहते है, आज के इस आर्टिकल में हम यही जानेंगे की आप digital patwari sign jamabandi कैसे निकाल सकते है |
तो मेरे दोस्तों हम जानते है की आप पटवारी साइन वाली Digital Jamabandi कैसे निकल सकते है, किन किन तरीको से निकाल सकते है आप जमाबंदी|
Digital Jamabandi Nakal निकालने के वैसे दो ही तरीके है , लेकिन में आपको आज यहाँ तीन तरीके बताने वाला हु – जिनसे से आप पटवारी साइन वाली जमाबंदी नक़ल निकाल सकते है |
ध्यान दीजिये में सिर्फ आपको राजथान के नागरिको के लिए ये प्रोसेस बताने जा रहा हु , तो चलिए अब ज्यादा देरी न करते हु जानते है डिजिटल जमाबंदी निकालने के प्रोसेस |
डिजिटल जमाबंदी निकालने के 3 तरीके है –
1. Emitra केंद्र के माध्यम से डिजिटल जमाबंदी निकाली जा सकती है |
2.खुद से Apna Khata Website से बिना Emitra केंद्र जाए |
3. इस लिंक पर क्लिक हमसे संपर्क करके आप Digital Jamabandi घर बैठे प्राप्त कर सकते है –
Emitra केंद्र के माध्यम से Digital E-Sign Jamabandi कैसे निकाले –
Emitra केंद्र के माध्यम से डिजिटल पटवारी साईंन वाली जमाबंदी निकालने के लिए आपको निम्नलिखित प्रोसेस को अपनाना होगा –
१. सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक कर अपने SSO PORTAL में लॉग इन हो जाना है, फिर ई-मित्र पोर्टल को ओपन कर लेना है |
2. अब यूटिलिटी तब सेक्शन में आपको टाइप करना है – Revenue – Print Digital Signed Jamabandi , यह राजस्व विभाग की डिजिटल जमाबंदी निकालने की सर्विस है |

3. अब आपके सामने जिला, तहसील,गाव सेलेक्ट करने का आप्शन आ जायेगा – फिर इन सबको सेलेक्ट कर लीजिये –
4. अब आपको अपनी जमीन के हिसाब से खाता नंबर , आवेदक का नाम, पता भर देना है, फिर सबमिट पर क्लिक कर टोकन काट लेना है |
५. अब आपके सामने Receipt के निचे वाले आप्शन में BLUE COLOUR में क्लिक Click Here के आप्शन पर क्लिक कर लीजिये, आपको नेक्स्ट पेज पर REDIRECT कर दिया जायेगा |
६. अब आपके सामने जमाबंदी ओपन हो कर जाएगी आपको इसको प्रिंट निकाल कर या सेव करके रख लेनी है |
तो इस तरह से आप E-Mitra केंद्र के माध्यम से डिजिटल जमाबंदी आसानी से निकाल सकते हो |
खुद से Digital Jamabandi कैसे निकाले- बिना ई मित्र केंद्र जाये –
अगर आप खुद से बिना Emitra केंद्र जाये जमाबंदी निकलना चाहते हो तो आपको इस निम्नलिखित प्रोसेस को अपनाना होगा |
1. सबसे पहले आपको इस लिंक Apna Khata पर क्लिक कर लेना है |
2.अब आपको अपना जिला चुन लेना है, फिर तहसील और गाव| (जमाबंदी के अनुसार )
3.अब आवेदक का नाम, पता , और पिन कोड भर देना है |
4.अगले चरण में आपको जमाबंदी की प्रतिलिपि पर क्लिक कर लेना है , और फिर खाता नंबर भर कर चयन करे पर क्लिक कर लेना है |
५.अब आपके सामने जमाबंदी की डिटेल्स ओपन हो कर आ जाएगी और निचे ई- हस्ताक्षरित अधिकृत नक़ल पर क्लिक कर लेना है |
६. अब आपको शुल्क जमा करने हेतु E-GRASS Portal पर Redirect कर दिया जायेगा, जहा से आपको राजस्व विभाग में एक शुल्क देना होगा |
7. यहाँ आपको एक GRN नंबर प्राप्त होगा, वो आपके पास नोट कर लेना है , और फिर पेमेंट को Done कर देंगे |
8.अब आपको एक न्यू पेज पर भेज दिया जायेगा, जहा आपको नोट किया हुआ GRN Number डाल देना है , एसा करते ही जमाबंदी आपके सामने ओपन हो कर आ जागेगी, जिसे आप सेव या प्रिंट कर सकते हो |
तो बस इस तरीके से आप डिजिटल जमाबंदी खुद से निकाल सकते हो, बिना emitra सेण्टर जाए |
NOTE : ध्यान दीजिये, यह प्रोसेस सभी के लिए 100 % सही साबित करे , यह पॉसिबल नहीं है, सरकार ने पोर्टल लांच तो कर दिया पर इस पर काम नहीं किया है, न ही कोई ध्यान दे रही है सरकार |
तो कही परीस्थिती में इस तरीके के डिजिटल जमाबंदी नहीं भी निकल सकती है | , तो इसके लिए आप चिंता न करे, हमने आपकी समस्या का समाधान निचे दे रखा है |
हमसे संपर्क कर हम आपके लिए Digital Jamabandi निकाल सकते है –
1.आपको सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक कर इस फॉर्म को भर लेना है –Digital Jamandi E-Form
२.हम आपको नेक्स्ट २४-४८ में कांटेक्ट करेंगे |
3.तब हम आपसे संपर्क करके आपको Form में भरी गयी डिटेल्स के आधार पर जमाबंदी निकाल कर भेज देंगे |
Also Read :
1. Pan Card Download कैसे करें | E- Pan Card Download 2021 | Pan Card Reprint
2.Top 6 Online money earning app without investment. घर बैठे पैसे देने वाले ऐप्प |
3.Gromo App से पैसे कैसे कमाये, Kamaye 5000 Rs Per Day – Make Money From Phone
5 thoughts on “Digital Jamabandi Kaise Nikale – Digital E-sign Jamabandi- जमाबंदी नक़ल – NEW PROCESS”