Digital Jamabandi Kaise Nikale – Digital E-sign Jamabandi- जमाबंदी नक़ल – NEW PROCESS

Spread the love

Digital Jamabandi

Digital Jamabandi जिसको दोस्तों हम patwari sign jamabandi भी कहते है, आज के इस आर्टिकल में हम यही जानेंगे की आप digital patwari sign jamabandi कैसे निकाल सकते है |

तो मेरे दोस्तों हम जानते है की आप पटवारी साइन वाली Digital Jamabandi कैसे निकल सकते है, किन किन तरीको से निकाल सकते है आप जमाबंदी|

Digital Jamabandi Nakal निकालने के वैसे दो ही तरीके है , लेकिन में आपको आज यहाँ तीन तरीके बताने वाला हु – जिनसे से आप पटवारी साइन वाली जमाबंदी नक़ल निकाल सकते है |

ध्यान दीजिये में सिर्फ आपको राजथान के नागरिको के लिए ये प्रोसेस बताने जा रहा हु , तो चलिए अब ज्यादा देरी न करते हु जानते है डिजिटल जमाबंदी निकालने के प्रोसेस |

डिजिटल जमाबंदी निकालने के 3 तरीके है –

1. Emitra केंद्र के माध्यम से डिजिटल जमाबंदी निकाली जा सकती है |

2.खुद से Apna Khata Website से बिना Emitra केंद्र जाए |

3. इस लिंक पर क्लिक हमसे संपर्क करके आप Digital Jamabandi घर बैठे प्राप्त कर सकते है –

Emitra केंद्र के माध्यम से Digital E-Sign Jamabandi कैसे निकाले –

Emitra केंद्र के माध्यम से डिजिटल पटवारी साईंन वाली जमाबंदी निकालने के लिए आपको निम्नलिखित प्रोसेस को अपनाना होगा –

१. सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक कर अपने SSO PORTAL में लॉग इन हो जाना है, फिर ई-मित्र पोर्टल को ओपन कर लेना है |

2. अब यूटिलिटी तब सेक्शन में आपको टाइप करना है – Revenue – Print Digital Signed Jamabandi , यह राजस्व विभाग की डिजिटल जमाबंदी निकालने की सर्विस है |

Digital jamabandi

3. अब आपके सामने जिला, तहसील,गाव सेलेक्ट करने का आप्शन आ जायेगा – फिर इन सबको सेलेक्ट कर लीजिये –

4. अब आपको अपनी जमीन के हिसाब से खाता नंबर , आवेदक का नाम, पता भर देना है, फिर सबमिट पर क्लिक कर टोकन काट लेना है |

५. अब आपके सामने Receipt के निचे वाले आप्शन में BLUE COLOUR में क्लिक Click Here के आप्शन पर क्लिक कर लीजिये, आपको नेक्स्ट पेज पर REDIRECT कर दिया जायेगा |

६. अब आपके सामने जमाबंदी ओपन हो कर जाएगी आपको इसको प्रिंट निकाल कर या सेव करके रख लेनी है |

तो इस तरह से आप E-Mitra केंद्र के माध्यम से डिजिटल जमाबंदी आसानी से निकाल सकते हो |

खुद से Digital Jamabandi कैसे निकाले- बिना ई मित्र केंद्र जाये –

अगर आप खुद से बिना Emitra केंद्र जाये जमाबंदी निकलना चाहते हो तो आपको इस निम्नलिखित प्रोसेस को अपनाना होगा |

1. सबसे पहले आपको इस लिंक Apna Khata पर क्लिक कर लेना है |

2.अब आपको अपना जिला चुन लेना है, फिर तहसील और गाव| (जमाबंदी के अनुसार )

3.अब आवेदक का नाम, पता , और पिन कोड भर देना है |

4.अगले चरण में आपको जमाबंदी की प्रतिलिपि पर क्लिक कर लेना है , और फिर खाता नंबर भर कर चयन करे पर क्लिक कर लेना है |

५.अब आपके सामने जमाबंदी की डिटेल्स ओपन हो कर आ जाएगी और निचे ई- हस्ताक्षरित अधिकृत नक़ल पर क्लिक कर लेना है |

६. अब आपको शुल्क जमा करने हेतु E-GRASS Portal पर Redirect कर दिया जायेगा, जहा से आपको राजस्व विभाग में एक शुल्क देना होगा |

7. यहाँ आपको एक GRN नंबर प्राप्त होगा, वो आपके पास नोट कर लेना है , और फिर पेमेंट को Done कर देंगे |

8.अब आपको एक न्यू पेज पर भेज दिया जायेगा, जहा आपको नोट किया हुआ GRN Number डाल देना है , एसा करते ही जमाबंदी आपके सामने ओपन हो कर आ जागेगी, जिसे आप सेव या प्रिंट कर सकते हो |

तो बस इस तरीके से आप डिजिटल जमाबंदी खुद से निकाल सकते हो, बिना emitra सेण्टर जाए |

NOTE : ध्यान दीजिये, यह प्रोसेस सभी के लिए 100 % सही साबित करे , यह पॉसिबल नहीं है, सरकार ने पोर्टल लांच तो कर दिया पर इस पर काम नहीं किया है, न ही कोई ध्यान दे रही है सरकार |

तो कही परीस्थिती में इस तरीके के डिजिटल जमाबंदी नहीं भी निकल सकती है | , तो इसके लिए आप चिंता न करे, हमने आपकी समस्या का समाधान निचे दे रखा है |

हमसे संपर्क कर हम आपके लिए Digital Jamabandi निकाल सकते है –

1.आपको सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक कर इस फॉर्म को भर लेना है –Digital Jamandi E-Form

२.हम आपको नेक्स्ट २४-४८ में कांटेक्ट करेंगे |

3.तब हम आपसे संपर्क करके आपको Form में भरी गयी डिटेल्स के आधार पर जमाबंदी निकाल कर भेज देंगे |

Also Read :

1. Pan Card Download कैसे करें | E- Pan Card Download 2021 | Pan Card Reprint

2.Top 6 Online money earning app without investment. घर बैठे पैसे देने वाले ऐप्प |

3.Gromo App से पैसे कैसे कमाये, Kamaye 5000 Rs Per Day – Make Money From Phone


Spread the love

5 thoughts on “Digital Jamabandi Kaise Nikale – Digital E-sign Jamabandi- जमाबंदी नक़ल – NEW PROCESS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *