Chirajeevi Yojana Benifit , Chiranjeevi yojana Online Apply kaise kare.

Spread the love

Chirajeevi

Chirajeevi Yojana राजस्थान में 1 अप्रैल 2021 यानी आज से शुरू हुई मुख्यमंत्री स्वास्थय बीमा योजना चिरंजीवी योजना, इसमें आवेदन करने के लिए क्या क्या नियम और शर्ते पूर्ण करनी होगी, तो चलिए जानते है कौन कौन इसके लिए आवेदन कर सकता हैं |

योजना के लिए आवेदन करने की समयावधि : 1 अप्रैल 2021 से 30 अप्रैल 2021 मध्यरात्रि तक आवेदन स्वीकार किये जायेंगे |

पुरे प्रदेश भर में मुख्यमत्रीं चिरंजीवी स्वास्थय बीमा योजना की आवेदन प्रक्रिया राजस्थान सरकार द्वारा संचालित ई मित्रो के माध्यम से कर दी गयी है, आवेदनकर्ता अपने नजदीकी ईमित्र केन्द्रो के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे
आवेदन के बाद 1 मई 2021 से इस योजना का लाभ लाभार्थियों को मिलना प्रारम्भ हो जायेगा |

लाभ : इस योजना के अंतर्गत आवेदनकर्त्ता को न्यूनतम 850 रूपये प्रतिवर्ष की सालाना प्रीमियम राशि का भुगतान करना पड़ेगा , सफलता पूर्वक भुगतान कर आवेदन करने पर आपको प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये तक का कैशलेस सरकारी और सम्बंधित निजी अस्पतालों में मुफ्त ईलाज प्रदान किया जायेगा |

इन व्यक्तियों को निःशुल्क लाभ मिलेगा इस योजना का, नहीं देना होगा 850 रूपये का प्रीमियम भुगतान |

पूर्ववर्ती स्वास्थय बीमा योजना ( आयुष्मान भारत बीमा योजना )में खाद्य सुरक्षा बीमा योजना में सम्मिलित व्यक्ति एव वे नागरिक सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के लाभार्थी जिनका नाम पहले से ही आयुष्मान भारत बीमा योजना में है उनको इस योजना का लाभ लगातार मिलता रहेगा , इसके लिए आपको आवेदन करने की कोई जरुरत नहीं है |

अगर आप लघु या सीमांत वर्गीय किसान या कोई भी संविदा कर्मी है और अगर आपको इस सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं |

घर बैठे पंजीयन की प्रक्रिया : घर बैठे इस योजना का लाभ लेने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा अधिकृत ईमित्र जय श्री राम ईमित्र सेंटर आपको सहायता प्रदान करेगा इसके लिए आपको निचे दिए गए इन नंबर पर संपर्क करना होगा
7220026057
जय श्री राम ईमित्र सेण्टर का पूर्ण पता :- जय श्री राम ई-मित्र सेंटर (हनुमान जी मंदिर के पास, सिरोही रोड, पिंडवाड़ा , सिरोही)

ईमित्र पंजीयन शिविर : राजस्थान सरकार 1 से 10 अप्रैल तक ईमित्र शिविरों को आयोजन करेगी, इसमें गावो में ग्राम पंचायत के स्तर पर तथा शहरी इलाको में वार्ड स्तर पर लगाए जायेंगे, जिसका सफल क्रियान्वन जिला स्तर पर और ब्लॉक स्तर पर क्रमशः जिला कलेक्टर एवं उपखडं अधिकारी के निर्देशन में दल गटित किये जायेंगे |

किन किन दस्तावेजों को ले जाना होगा ईमित्र केंद्रों पर पंजीयन के लिए : लाभारथियो को अपना पारिवारिक जन आधार कार्ड एव स्वम का आधार कार्ड ले जाना होगा |

अगर आपको ये जानकारी पढ़कर अच्छा लगा हो तो हमारी ये जानकारी आगे अपने परिचितों को शेयर करे, और उन्हें भी ये जानकारी प्रदान करे. |

अगले ब्लॉग में हम इसके(चिरंजीवी योजना) आवेदन की सम्पूर्ण प्रक्रिया को जानेंगे वो भी वीडियो के साथ , तब तक बने रहिये हमारे साथ |

See On video

AlSO READ : Apply Online Driving Licence. ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाये | Under 1250Rs


Spread the love

3 thoughts on “Chirajeevi Yojana Benifit , Chiranjeevi yojana Online Apply kaise kare.”

Leave a Comment