पिण्डवाड़ा में हुआ चिरंजीवी योजना का शुभारम्भ

Spread the love

CHIRANJIVI SERVICE START IN PINDWARA TEHSIL

राजस्थान के सिरोही जिले के पिण्डवाड़ा में हुआ चिरंजीवी योजना का शुभारम्भ |

पिण्डवाड़ा तहसील के वार्ड नंबर 2 में , कैम्प में अर्जुन जी पुरोहित, कमलेश कुमार, आशा सयोगिनि कन्या देवी, और नेहा गुर्जर भी मौजूद रहे, जिन्होंने आमजन को इस योजना की जानकारी प्रदान कर आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित किया पिण्डवाड़ा तहसील के वार्ड नंबर 2 में दी गयी आमजन को योजना की जानकारी |

ब्लॉक लेवल पर नगरपालिका द्वारा लगाए गए कैम्प अजयपुरा में मौजूद रहे ईमित्र धारक, भरत कुमार , नितेन्द्र सिंह राठौड़ , रणछोड़ रावल |

चिरंजीवी योजना

इस योजना को लेकर आम जन में काफी ख़ुशी का माहौल है, आम जन उम्मीद कर रहे है की राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गयी ये योजना सफल हो और समस्त प्रदेशवासीओ को लाभ मिल सके और मिलता रहे|

काफी संख्या में लोगो का आना जाना तथा पूछताछ लगी रही , और ईमित्र धारको ने भी जनता को सूचित करना, तथा योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकरी प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

कुछ लोगो ने इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करवा दिया है, तथा कुछ लोगो के आवेदन होने में साइट में होने वाली काफी सारी गडबडीओ के कारण आवेदन नहीं हो पा रहे है, इसलिए सुचना प्रौद्योगिकी विभाग भी कृपया करके ध्यान देवे और वेबसाइट में हो रहे error को ठीक करवाए, जैसे : जमाबंदी अपलोड करने के बाद नेक्स्ट पेज ओपन नहीं हो रहा है, और कुछ स्तिथिओं में पेमेंट होने के बाद भी रसीद प्रिंट नहीं हो पा रही है तो कृप्या आप इसे जल्द से जल्द ठीक करवाने की कृपा करावे जिससे आम जन इस योजना का लाभ लेने के लिए जल्द से जल्द आवेदन कर सके |

आज इस योजना के कैंप का प्रथम दिन है तो अभी काफी कमियां भी देखने को मिल रहे है जिसका जल्द से जल्द सुधार करवाना चाहिए |

अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद आयी हो, तो आगे शेयर भी कर दीजिये |

ALSO READ :


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *