
Spice Money Agent बनकर आप घर बैठकर या अपनी दुकान खोलकर आप महीने का 25000 से 30000 रूपये आसानी से सकते है , इस ID में आधार कार्ड से पैसे निकालने , मनी ट्रासंफर, रिचार्ज, फ्लाइट टिकट, ट्रैन टिकट, डी टी एच रिचार्ज, बस टिकट , पैन कार्ड बनाना, एल आई सी प्रीमियम भुगतान, बिजली बिल और भी काफी सारी सर्विसेज जो इस आईडी में है , इनका इस्तेमाल कर आप आसानी से महीने में 25000 से 30000 रूपये कमा सकते है |
वर्तमान में काफी लोग इस आई डी का इस्तेमाल कर 25000-30000 रूपये महीना कमा रहे है, इस आईडी को लेकर हजारो लोगो ने घर से एक छोटा बिज़नेस शुरू कर आज E-Mitra/Cyber Cafee/CSC Center खोल दिए है, और वहां पर पब्लिक को ये सारी सर्विसेज देकर हजारो रूपये महीना कमा रहे है, | आपके घरो के आस पास भी काफी सारे E-Mitra/Cyber Cafee/CSC Center है, तो आप ख़ुद ही देख लीजिये जो महीने का कितना कमा रहे होंगे, अधिकतर के पास यही Id है जिसके कारण वो अपने ग्राहकों को ये सारी सर्विसेज देकर अच्छी खासी कमाई कर पा रहे है ,तो चलिए अब हम कुछ सवालो के जवाब दे देते है, जिससे आपके माइंड के सारे क्लियर हो जायेंगे |
Spice Money Kya Hai ?
स्पाइस मनी B2B Business कांसेप्ट पर काम करती है, यह बिज़नेस, बिज़नेस बैंकिंग और डिजिटल सेवाएं प्रदान करती है| , स्पाइस मनी भारत की सबसे बड़ी बैंकिंग और डिजिटल सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी बन चुकी है, आज के समय से इसने अपनी शाखाये बड़े से बड़े शहरो से छोटे से छोटे गावो तक बिछाई है | जो दिन प्रतिदिन आगे बढ़ती जा रही है, भारत देश में बेरोजगारी का आलम जो दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, वही ये भारतीयों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करती है | और रोजगार प्रदान नहीं रोजगार बनाने का कार्य कर रही है |
Spice Money Agent Keshe Bane.
स्पाइस मनी एजेंट बनने की प्रक्रिया काफी सरल है , इसमें दो प्रकिया होती है जहाँ से आप स्पाइस मनी के एजेंट बन सकते है, तो हम जान लेते है की स्पाइस मनी एजेंट कैसे बना जाता है |
- इस बैंकिंग सेक्टर की कंपनी का एजेंट बनने के लिए किसी स्पाइस मनी Distrubuter को ढूंढना होगा जो आपको इसके बारे में पुरे विस्तार से सही से समझा से भी सकता है और बहुत ही कम दाम पर स्पाइस मनी एजेंट बना सकता है, लेकिन अगर आप फील्ड में नये है तो ये है की आपके पास कोई Distrubutor का कांटेक्ट नहीं होगा, जिससे संपर्क कर सके और स्पाइस मनी एजेंट बन सकते है, लेकिन इस समस्या का समाधान भी हमने आपके लिए कर दिया है, इसके लिए आप लिंक पर क्लिक कर इस फॉर्म को अपनी बेसिक जानकारियों के साथ भर दीजिये, जिससे अगले 24 से 48 घंटो में आपसे संपर्क करेंगे और स्पाइस मनी का एजेंट कोड आपको दे दिया जायेगा |
- इस बैंकिंग और डिजिटल सेवाये देने वाली कंपनी के एजेंट बनने का दूसरा सरल तरीका , लेकिन महंगा थोड़ा है इसमें आपको एजेंट बनने के लिए अपने मोबाइल फ़ोन में स्पाइस मनी की एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर इसमें रजिस्ट्रेशन कर लेना है , जिसके बाद अगले 24 से 48 घंटो में आपके डॉक्यूमेंट्स को वेरीफाई कर एजेंट बना दिया जायेगा यहाँ आपको 1500 रूपये का निश्चित शुल्क भी कंपनी को देना होगा जिसके आपको एजेंट बना दिया जायेगा , लेकिन आप ये तरीका अपनाने से बेहतर , पहले तरीके को अपनाना चाहिए, क्योकि वहाँ आपको मात्र 299 रूपये में इस कंपनी का एजेंट बना दिया जायेगा, और से आपको लाइफ टाइम फुल सपोर्ट प्रदान किया जाता है | तो आप मेरी सलाह के अनुसार से स्पाइस मनी Distrubutor से एजेंट आईडी ले |
Fill This Form For Spice Money Agent Id : Click Here
Docoments For Spice Money Agent Id :
- Aadhar Card
- Pan Card
- Bank Passbook
- Photo
- Mobile Number
- Email Id
- Mother Name
Spice Money Best Services List
- AEPS
- Money Transfer
- Train/Bus/Flight Ticket
- Pan Card
- DTH/Mobile Phone Recharge
- Electricity Bill Payment/Lic Payment
- AEPS : Aeps यानी , Aadhar Enabled Payment System जिसके माध्यम से आप किसी भी ग्राहक के आधार कार्ड से पैसे निकाल सकते हो, जैसे बैंक में बैंक वाले ग्राहक की बैंक पासबुक से पैसे निकाल कर ग्राहक को नगदी दे देते है , वैसे ही आप अपने ग्राहकों को एजेंट आईडी से आधार कार्ड से और साथ ही उनके फिंगरप्रिंट परमिशन से पैसे निकलकर दे सकते है , और अच्छी कमाई कमाई कर सकते है इस सर्विस से |
- Money Transfer : यह एक ऐसी सर्विस है जिसमे आप किसी ग्राहक के पैसे को ट्रांसफर कर सकते है, इसमें आप भारत के सभी बैंको में पैसे भेज सकते है ,जिस पर भी आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है, इसमें आपको ट्रांसफर की गयी राशि का 1 प्रतिशत तक का कमीशन दिया जाता है यानी 50000 रूपये ट्रांसफर करने पर 500 रूपये , यह सर्विस सबसे ज्यादा कमाई देने वाली रेगुलर चलने वाली सर्विस है ,जिसकी कभी कमी नहीं होने वाली , क्योकि भारत में आज भी 70 प्रतिशत आबादी है जिनको ऑनलाइन सर्विसेज का इस्तेमाल करना नहीं आता है , जिसके लिए आप उन्हें सेवा देने के बदले अच्छी कमाई सकते है |
- Train/Bus/Flight Ticket : स्पाइस मनी के एजेंट बनने के बाद आप ट्रैन टिकट , बस टिकट , फ्लाइट टिकट कर अच्छी खासी तगड़ी कमाई कर सकते है, क्योकि आप जानते हो भारत में रोजाना करोडो लोग सफर करते है , जिन्हे टिकट की जरुरत होती है, जो पहले टिकट काउंटर खिड़की से मिल जाती थी, लेकिन अब लॉक डाउन के बाद सभी बुकिंग ऑनलाइन होने लग गयी, और ऑनलाइन बुकिंग्स करने के लिए एजेंटो की मदद लेनी पड़ रही है, और इसमें आप स्पाइस मनी के एजेंट बनने के कमाई की कोई कमी नहीं दिखेगी |
- Pan Card : स्पाइस मनी के साथ एजेंट बनने के बाद आप ग्राहकों के पैन कार्ड भी बना है, और मोटी कमाई कर सकते है, वर्तमान में बहुत से लोग हमारे पास है जिनके पैन कार्ड नहीं बना हुआ है और इस वक़्त ख़ास तोर से आधार कार्ड और पैन कार्ड सबके पास होना जरुरी है वर्ना आपको काफी कार्यो में रुकावट आ सकती है |
- DTH/Mobile Phone Recharge : आप स्पाइस मनी एजेंट आईडी के माध्यम से किसी भी सिम में मोबाइल रिचार्ज , किसी भी का रिचार्ज कर सकते है, और इसमें भी आप अच्छी कमाई कर सकते है , इन सर्विसेज में ज्यादा कमाई तो नहीं पर ये सर्विसेज भी आपके पास होनी चाहिए जिससे कस्टमर आपसे जुड़ा रहे और ये छोटी छोटी सर्विसेज जिसकी ग्राहक को रोजाना जरुरत पड़ती है और वो आपके पास आएगा तो धीरे धीरे उसे आपकी दूसरी सर्विसेज का भी पता चलेगा और आप कस्टमर बेस बढ़ता जायेगा |
- Electricity Bill Payment/Lic Payment : बिजली बिल और की सर्विस भी आपको यहाँ मिल जाती है और जिस पर भी एक निश्चित कमीशन दिया जाता है और ये भी आपका आय का स्त्रोत बनता है, क्योकि जहा ग्राहक बिजली बिल भरने भी विद्युत विभाग में चक्कर काटता वही आप उनको ये सर्विसेज प्रदान करके उनका सहयोग और अच्छी कमाई कर सकते है , और साथ ही इस कोरोना काल में देश हित का भी सहयोग , ताकि उन्हें घर से दूर ना जाना पड़े जिससे संक्रमण को कम किया जा सके |
वर्तमान में लॉक डाउन के बाद भी जो बिज़नेस आज भी सफलता पूर्वक दौड़ रहा है और है डिजिटल सर्विस जिसको सरकार ने में रखा है और वर्तमान में पूरा भारत बंद है लेकिन स्पाइस मनी के सारे एजेंट की दुकाने चालू , आने वाले समय में भी यह बिज़नेस आपको बहुत तर्रकी देने वाला है और इसलिए अभी स्पाइस मनी एजेंट बने और आज ही शुरू करना अपना डिजिटल बिज़नेस | आपका अन्य कोई सवाल हो तो हमें कमेंट में पूछे, और इस पोस्ट को अपने परिचितों तक शेयर करे ताकि उन्हें भी इस बिज़नेस के बारे में जानकारी मिल सके |
Pingback: How to earn money online Hindi ऑनलाइन पैसा with live proof
Pingback: घर बैठे मुफ्त में पैन कार्ड बनाये | How To Make FREE Pan Card online !E-Filling - घर बैठे मुफ्त में पैन कार्ड बनाये | How To Make FREE Pan Card onl
Pingback: Irctc ticket booking इस सरल तरीके से ऑनलाइन करना सीखें
Pingback: Online money earning app without investment- Support Emitra
ID lena hai
mail contact information on nitendrasingh@supportemitra.com
please send your contact details on email : nitendrasingh@supportemitra.com
Pingback: बिना ब्याज मिलेगा 50000 का लोन - Indira Gandhi Credit Card
Budhram
yahimb 6368f9b739 https://wakelet.com/wake/En0nqTzffwP6Na-cgcm-6
I’d chayhiye
Pingback: LIC IPO Launched Today For Retailer And Policy Holder Quota
Pingback: Bank Sathi App से पैसे कैसे कमाए - Junior Guruji
Pingback: Rto Agent Near Me - जाने अपने नजदीकी आरटीओ एजेंट की जानकारी
Pingback: Utkarsh Classes के कोर्स अब सबसे कम कीमत पर , UPTO 45% OFF
Pingback: Driving licence agent बने , और कमाए 1 लाख रूपये महीना -