How To Make Aadhar Link To Pan. Process Of Aadhar link to pan

Spread the love

Aadhar link to pan

Aadhar link to pan Process :

अगर आपका पैन नंबर आपके आधार से लिंक / Aadhar link to pan नहीं है तो आज 31 मार्च आपकी समस्या खड़ी कर सकता है, क्योंकि भारत सरकार ने पिछले दिनों ही ये (Notice) नोटिस जारी किया है जिसमे आपको 31 मार्च 2021 से पहले अपने पैन नंबर( PAN NUMBER) को आधार से लिंक (LINK)करना अनिवार्य है , अगर आपका पैन नंबर आधार कार्ड ( Aadhar Card ) से लिंक नहीं 31 मार्च 2021 के बाद आपका पैन कार्ड ( DEACTIVATE) डीएक्टिवेट हो जायेगा जिससे आपको समस्या आ सकती हैं , और बिना लिंक पैन कार्ड इस्तेमाल करने पर आप पर 10000 रूपये तक का जुर्माना (PANELTY) भी लगाया जा सकता है।

जेसा की आप सभी जानते है पैन कार्ड आपके आय पर सम्बंधित लगने वाला कर के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इससे आप सालाना कमाई हुई आय को भारत सरकार के समक्ष प्रस्तुत कर पायेंगे, इसके कारण आप अपनी आय को छुपा ही नहीं सकते तथा आपको अपनी आय पर होने वाले पुरे टैक्स (TAX) को देना होगा, इससे आप टैक्स चोरी नहीं कर पायेंगे, और देश हित में सहयोग होगा |

तो आइये आज हम जान लेते है की आप अपना पैन नंबर अपने आधार नंबर के साथ कैसे लिंक कर पायेंगे।

अपने पैन कार्ड को अपने आधार के साथ लिंक करने के लिए आपको सबसे पहले इस वेबसाइट पर आ जाना है. https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home .

आपको लेफ्ट साइड में लिंक आधार का ऑप्शन दिक् जायेगा आपको यहाँ क्लिक कर देना है, फिर आपको कुछ ऑप्शन आएंगे जिसमे आपको अपने आधार नंबर और पैन कार्ड नंबर और CAPTCHA भर कर DECLARATION ACCEPT कर REQUEST पर क्लिक करना होगा होगा फिर सबमिट पर क्लिक करना होगा |इस तरह आपको OTP डालकर अपने आधार को पैन नंबर के साथ लिंक करना है, तो इस तरह आप अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर पाएंगे.

तो दोस्तों अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसको शेयर करे और अपनी कोई प्रतिकिर्या हो तो हमें निचे कमेंट बॉक्स में बताये |

Missing These :


Spread the love

1 thought on “How To Make Aadhar Link To Pan. Process Of Aadhar link to pan”

Leave a Comment