नमस्कार दोस्तों, आज के इस ब्लॉग में हम जानने वाले है की ड्राइविंग लर्नर लाइसेंस को कैसे डाउनलोड किया जाता हैं , जब हमारा लर्नर लाइसेंस बन जाता है तो हमें हमारे रेजिस्ट्रेड फ़ोन नंबर पर मैसेज आ जाता है , तब हम हमारे लर्नर लाइसेंस को डाउनलोड कर सकते है, तो आज हम इसी के बारे में जानेंगे की लर्नर लाइसेंस को कैसे डाउनलोड किया जाता है|

DOWNLOAD LEARNER LICENCE FULL PROCESS
STEP :- 1. लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले परिवहन विभाग की इस वेबसाइट पर आ जाना है, जिसके लिए आपको अपने ब्राउज़र में सबसे पहले टाइप करना होगा , और यहाँ फर्स्ट नाम पर क्लिक करना होगा |
STEP :- 2. अब आपके सामने कुछ इस तरह इस इंटरफ़ेस दिखेगा तो यहाँ आपको पहली वेबसाइट पर क्लिक करना देना है , जिससे आप परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुँच जाओगे |
STEP :- 3. अब आप परिवहन विभाग की इस वेबसाइट पर सफलता पूर्वक पहुंच जाओगे |
STEP :- 4. अब आपको Online Service के निचे दूसरे नंबर की लिंकDriving Licence Releted Service पर क्लिक कर देना है |
STEP :5. Driving Licence Releted Service पर क्लिक करने के बाद इस पोर्टल पर रेडिरेक्ट कर दिए जाओगे |
STEP :6. इस स्टेप में आपको निचे अपना स्टेट सेलेक्ट करना पड़ेगा , इसमें जैसे मेरा स्टेट राजस्थान है तो मेँ यहाँ राजस्थान डाल देता हु , तो ऐसा करते ही आप दूसरी लिंक(Your State Link) पर रेडिरेक्ट कर दिए जाओगे, ( यहाँ पर दोस्तों आपका स्टेट कोई भी हो , प्रोसेस पूरा समान रहेगा इसमें कोई बदलाव नहीं है ) |
STEP :7. अब आपके सामने कुछ इन तरह का इंटरफ़ेस आएगा और यहाँ आपको फर्स्ट मैन मेनू में Learner Licence का ऑप्शन दिक् रहा है तो आपको अपने माउस के कर्सर को इस पर लेकर इसमें निचे 6 नंबर वाली लिंक प्रिंट लर्नर लाइसेंस ( फॉर्म 3 ) Print Learner Licence (Form-3 ) पर क्लिक कर देना है |
STEP : 8. अब यहाँ आपको कुछ ऐसी स्क्रीन दिख रही है तो यहाँ आपको Proceed पर क्लिक कर देना है|
STEP : 9. अब यहाँ आपको दो ऑप्शन दीख रहे है जिसमे अगर आपके पास लर्निंग लाइसेंस नंबर आ गया तब आप सेकंड ऑप्शन सेलेक्ट कर लेना है लेकिन अगर आपके पास लर्निंग लाइसेंस नंबर नहीं है तो आप एप्लीकेशन नंबर से सर्च कर सकते है , जो आपको लर्निंग लाइसेंस अप्लाई करते वक़्त आपको अपने मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से और आपको दिए गए फॉर्म पर फॉर्म पर मिल गए है तो वहां से आप एप्लीकेशन नंबर ले सकते है और यहाँ एप्लीकेशन नंबर के कॉलम में एप्लीकेशन नंबर भर देना है और पास में आपको अपनी जनम तारिक सेलेक्ट कर लेनी है , और फिर सबमिट पर क्लिक कर देना है |
STEP : 10. अब आपके रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर पर एक OTP SMS के माध्यम से जा चूका है वो आपको यहाँ डालना होगा,और फिर सबमिट पर क्लिक कर देना है |
STEP : 11. इस तरह आपको अपना लर्नर लाइसेंस प्रिंट मिल जाएगी जिसे आप अपने फ़ोन या कंप्यूटर में सेव करके या प्रिंट करके अपने पास रख है |
तो दोस्तों आशा करता हु आपको हमारी ये जानकारी पसंद आयी होगी, पसंद आयी हो तो इसे अपने सभी परिचितों को शेयर कीजिये, व्हाट्सप्प, फेसबुक, ट्विटर ( Whatsapp, Facebook, Twitter) हर जगह इसे शेयर कीजिये, और अगर आपका कोई प्रश्न हो तो आप हमें निचे कमेंट में पूछ सकते है हम आपके हर प्रश्नो के जवाब जल्द से जल्द देंगे |
1 thought on “लर्नर लाइसेंस को डाउनलोड करे| (How to download Learner Licence)”