Chiranjeevi yojana online Apply ,चिरंजीवी योजना के लिए आवेदन कैसे करें |

Spread the love

Chiranjeevi yojana ( चिरंजीवी योजना )

Chiranjeevi yojana के लिए संपूर्ण जानकारी, चिरंजीवी योजना क्या है, चिरंजीवी योजना का आवेदन कैसे करना है, चिरंजीवी योजना अंतिम तिथि , चिरंजीवी योजना का लाभ किन किन अस्पतालों में मिलेगा |

Chiranjeevi yojana ( चिरंजीवी योजना ) क्या है ?

चिरंजीवी योजना राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गयी एक ऐसी योजना है जिसमे राज्य के आम नागरिक को सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज के लिए पैसे होंगे, इलाज का सम्पूर्ण खर्च राज्य सरकार वहन करेगी , जिसके लिए राज्य के नागरिक को निःशुल्क बीमा पालिसी दी जा रही है, और कुछ नागरिक से 850/- प्रति परिवार सालाना प्रीमियम भी लिया जा रहा है | अगर आपका परिवार खाद्य सुरक्षा श्रेणी में आता है, अगर आप एक लघु किसान हो जिनकी जमीन 2 हेक्टेयर से कम है, या आपका परिवार का कोई भी सदस्य जो संविदाकर्मी हो तो आप इस योजना का लाभ बिलकुल मुफ्त में उठा सकते है | और अगर आप इनमे से किसी श्रेणी में नहीं आते है तो आपको 850/- प्रति परिवार वार्षिक प्रीमियम राशि का भुगतान कर पालिसी करवा सकते है |

Chiranjeevi yojana के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए ?

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थय बीमा योजना का आवेदन करने के लिए आपके पास वसुंधरा सरकार द्वारा जारी भामाशाह कार्ड या गेहलोत सरकार द्वारा जारी जन आधार कार्ड या जन आधार नामांकन रसीद संख्या होनी चाहिए |

Chiranjeevi yojana अंतिम तिथि ?

चिरंजीवी योजना 1 अप्रैल 2021 को प्रारम्भ हुई जिसकी अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2021 थी , लेकिन अभी काफी आवेदन रह जाने के कारण मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत ने इसकी तिथि बढ़ाकर जाहिर किया है की 31 मई 2021 तक अब इसका आवेदन करने वाले आवेदक को उसी दिन से योजना का लाभ मिलना शुरु हो जायेगा, जिस दिन आवेदन किया है तथा 1 जून से आवेदन करने वाले आवेदक को 1 अगस्त से ही लाभ मिल पायेगा |

Chiranjeevi yojana (चिरंजीवी स्वास्थ्य)बीमा योजना के लाभ-

Chiranjeevi yojana चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में आवेदन करने वाले प्रत्येक परिवार को छोटी बीमारियों के लिए 50000 रूपये तक की राशि का निःशुल्क कैशलेस इलाज प्रदान किया जायेगा , तथा बड़ी बीमारियों के लिए 450000 रूपये राशि तक बिलकुल निःशुल्क और कैशलेस ईलाज प्रदान किया जायेगा |

Chiranjeevi yojana ( चिरंजीवी योजना ) का लाभ किन किन अस्पतालों में मिलेगा ?

राजस्थान सरकार ने चिरंजीवी योजना के लाभ के लिए 500 से अधिक अस्पतालो की सूची जारी की है जिसे आप यहाँ क्लिक कर डेक सकते है | Click Here

Chiranjeevi yojana का आवेदन कैसे करना है ?

चिरंजीवी योजना का आवेदन करने के लिए आपको अपना जन आधार/भामाशाह कार्ड/जन आधार नामांकन रसीद संख्या लेकर अपने नजदीकी ईमित्र पर जाना होगा,और अगर आपके आस पास इस लॉक डाउन में ईमित्र कियोस्क बंद है तो चिंता करने की कोई बात नहीं क्योकि यहाँ में आपको ऐसे ईमित्र कियोस्क के बारे में जानकारी देने वाला हु जो इस लॉक डाउन के समय से घर से ही आम जनता को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है, आप चाहे किसी भी राजस्थान के किसी भी जिले से हो, निचे दिए नंबर पर व्हाट्सप्प पर इनसे आप संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर चिरंजीवी स्वास्थय बीमा योजना का आवेदन करवा सकते है | आपके आवेदन इनकी और से बिलकुल निःशुल्क किये जा रहे है तो जल्द ही इनसे संपर्क करे और मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थय बीमा योजना का लाभ ले,|

ईमित्र कियोस्क धारक

ईमित्र कियोस्क धारक : नितेन्द्र सिंह राठौड़
संपर्क : 7023502815

ईमित्र के माध्यम से Chiranjeevi yojana का आवेदन कैसे करें ?

अब यहाँ तक आप पूरी जानकारी चुके होंगे चिरंजीवी योजना से सम्बंधित तो अब हम जान लेते है की ईमित्र के माध्यम से आप चिरंजीवी योजना का आवेदन कैसे कर पायेंगे |

STEP : 1. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थय बीमा योजना के लिए आवेदन करने के आपको सबसे पहले यहाँ क्लिक कर अपने SSO पोर्टल पर आ जाना है , और अपने SSO ID , PASSWORD और CAPTCHA CODE डालकर लॉगिन कर लेना है |

STEP : 2.लॉगिन करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखेगा जहा आपको पहले ही नंबर पर ईमित्र के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |

STEP : 3. ईमित्र ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ये पेज ओपन होगा , जहाँ आपको अपना BIOMATRIC सत्यापन , FINGURPRINT या OTP के माध्यम से करना होगा | (OTP आपके आधार में रेगिस्ट्रड मोबाइल नंबर पर आएगा )

STEP : 4.OTP डालकर सत्यापन करने पर आप अपने ईमित्र पोर्टल में SUCCESFULLY लॉगिन हो जायेंगे , अब आपको RIGHT SIDE में एक UTILITY का ऑप्शन दिख रहा है, तो आपको उस पर क्लिक कर देना है |

STEP : 5.अब आपके सामने जो SEARCH BOX आया उसमे आपको CHIRANJIVI टाइप करना होगा, ऐसा करते ही जो फर्स्ट सर्विस आयेगी उस पर क्लिक कर देना है |

STEP : 6. अब आपके सामने ये पेज ओपन होगा तो अब आपको ग्राहक के केटेगरी के हिसाब से ऑप्शन सेलेक्ट कर लेना है, (अगर कोई ग्राहक किसान , संविदाकर्मी हो तो आप फ्री वाले ऑप्शन ) और अगर कोई आम आदमी जो इन दोनों श्रेणिओ में नहीं आता हो वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, तो में भी उसी तरह वही सेलेक्ट कर लेना है| और अब आपको SEARCH BOX में जन आधार नंबर या भामाशाह/जन आधार रसीद संख्या डाल देनी है | और अब SEARCH BENIFISARY पर क्लिक कर देना है |

STEP : 7.अब आपके सामने आवेदनकर्ता की समस्त डिटेल्स आ जाएगी जहा आपको आवेदनकर्ता के नाम से सामने का E-SIGN SELF DECLARATION का ऑप्शन दिख रहा है, वहाँ पर क्लिक करना होगा |(E-SIGN SELF DECLARATION परिवार के किसी भी सदस्य द्वारा किया जा सकता है , जिसका नाम जन आधार कार्ड में अंकित हो |)

STEP : 8.अब आपको नियम और शर्तो को पढ़कर E-SIGN SELF DECLARTION पर क्लिक कर देना है |

STEP : 9. अब आपको आवेदनकर्त्ता का FINGUREPRINT लेकर या EYERISE लेकर या OTP लेकर सत्यापन कर देना है |

STEP : 9. सत्यापन करने के बाद आपके सामने PAY FOR POLICY का ऑप्शन दिखेगा आपको PAY FOR POLICY पर क्लिक कर देना है |

STEP : 10. अब आपके सामने POLICYका पैमेंट हो जायेगा और का PRINT POLICY का ऑप्शन दिखेगा तो उस पर क्लिक कर देना है ,और इस तरह आप पालिसी प्रिंट कर दीजिये और आवेदन कर्ता को दे दीजिये |

POLICY PREVIEW

वीडियो के माध्यम से जानने के लिए यहाँ क्लिक करे |

तो दोस्तों आशा करता हु की आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी तो दोस्तों इस अपने सभी दोस्तों, रिश्तेदारों , भाई- बहिन सभी तक शेयर कीजिये और हमसे यूट्यूब पर जुड़ने के लिए हमारा यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करना न भूले |

और कोई आपकी राय और कोई प्रश्न हो तो हमें निचे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे |

RELETED TOPICS :

  1. घर बैठे ट्रैन टिकट ऑनलाइन बुक कैसे करे |
  2. एक ईमित्र कैसे शुरू किया जाये |

Spread the love