
आज के वक्त में ईमित्र काफी तरक्की कर रहे है, और कभी ना कभी आपके मन में भी आया होगा की एक ईमित्र कैसे शुरू किया जाये , तो आज में आपको बताने वाला हु की आप एक ईमित्र कैसे शुरू कर सकते हैं, ईमित्र शुरू करने से ईमित्र सही तरीके से संचालन के बारे में भी जानेंगे |
ईमित्र जो राजस्थान में जनता को सरकार द्वारा प्रदान की जाने समस्त सेवाओं को सीधा पहुँचाता है , इससे आम जनता को सरकारी दफ्तारों तक भीड़ में खड़ा होने की जरुरत नहीं होती है , और इससे जनता का काम भी काफी सरल और आसान हो गया है |
राजस्थान में जब से ईमित्र की शुरुआत हुई तब से 85000 से अधिक युवाओ को रोजगार मिला तथा अब ईमित्र पर एक एक युवा को रोजगार भी दिया जा रहा है तो इससे राजस्थान में काफी संख्या में शिक्षित युवाओ को रोजगार मिला |
ईमित्र को सरल शब्दो में कहे तो , CSC(Customer Service Point ), CSC , Cyber Cafee कह सकते है, जहाँ ग्राहकों को इंटरनेट से संबधित सुविधायें प्रदान की जाती हैं |
ईमित्र/CSC/Cyber Cafee शुरू करने के लिए आपके पास निम्न सामग्री की आवश्यकता पड़ेगी |
- Aeps Id
- Emitra Licene
- Table
- Compter/ Laptop
- Printer
- Lamination Machine
- Fingureprint Device
- Paper Rin
- Lamination Paper
ये सब सामान आपके पास होने चाइये एक ईमित्र शुरू करते समय, लेकिन जाहिर सी बात है आपके पास ये सब नहीं होगा, तो अब हम ये जान लेते है की ये सब हम कहा- कहा से और कैसे लेंगे और इसका खर्च कितना आयेगा |
1. AEPS ID : AEPS ( Aadhar Enabled Payment System)
आपको आधार कार्ड से ग्राहक का पैसा निकालने के लिए ये लाइसेंस होना जरुरी है,इस लाइसेंस के साथ आपको यूजरनाम और पासवर्ड दिया जाता है (यानी एक आईडी बनाकर दी जाती है ) इस आईडी से आप सिर्फ ग्राहक के आधार कार्ड से पैसे निकालने के साथ, पैसे जमा भी कर सकते है, और रिचार्ज, DTH रिचार्ज, और भी काफी काम कर सकते हो, और सिर्फ इस आईडी से 30000 -50000 प्रतिमाह कमा सकते है |
इसकी आईडी लेने के लिए आपको 500 रूपये का सिर्फ एक बार चार्ज देना होता है , फिर लाइफटाइम निःशुल्क, उससे पेसै कमा सकते है |
Example : आपको 10000 रूपये ट्रॉंसफर करने पर 100 रूपये का कमिशन दिया जाता है|
आईडी लेने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें – CLICK HERE

2. EMITRA LICENCE
ईमित्र चलाने के लिए आपके पास ईमित्र का लाइसेंस होना जरुरी हैं , जो आपको आपके शहरी क्षेत्रों में नगर परिषद् ,और ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत द्वारा प्राप्त होता है , इसके लिए सीधा आपको हरी क्षेत्रों में नगर परिषद् ,और ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत द्वारा लाइसेंस नहीं मिलेगा इसके लिए आपको अपने आस पास किसी लसप से संपर्क करना होगा , जो पुरे राजस्थान में कही भी ईमित्र दिलवाती है , और आपको पूरी सहायता प्रदान करती है और हमेशा आपको हर समस्या का समाधान प्रदान करवाती है, इसके लिए आप इस ईमेल jsremitrapindwara@gmail.com पर संपर्क कर दस्तावेज भेज सकते है जिससे आपको ईमित्र की आईडी प्रदान कर दी जाएगी
ईमित्र लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आपको 1500 रूपये की राशि का भुगतान करना पड़ता है |
Docoments For Emitra Licence :
- Aadhar Card
- Pan Card
- Jan Aadhar Card
- Police Verification (इसके बारे में अगले ब्लॉग में आपको सिखाया जायेगा)
- Cast Certificate
- 10Th Marksheet
- Gmail
- Mobile Number
- Shop Address
3. Table :
छोटी सी चीज जो ईमित्र चलाने के लिए , सामान रखने के लिए बेहद जरुरी है, जो आप अपने आस पास से खरीद सकते है , जो की मात्र 3000 -5000 के बिच मिल जायेगी | और अगर आप ऑनलाइन खरीदना चाहते है तो यहाँ से ऑनलाइन भी खरीद सकते है, जिससे इस कोरोना काल में आपको सुरक्षित रहेंगे

4. Computer/Laptop
सबसे जरुरी सामान या लैपटॉप जो हमारे पास होना बेहद जरुरी है, इसके बिना आपको ईमित्र लाइसेंस के लिए अप्रूवल मिलने में परेशानी आ सकती है, मनी ट्रासंफर के लिए तो आप मनी ट्रांसफर आईडी लेकर काम शुरू कर सकते है , परन्तु ईमित्र के सरकारी कामो के लिए आपके पास कंप्यूटर का लैपटॉप होना जरुरी है,
अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है तो आप यहाँ से ऑनलाइन देख कर मंगवा सकते है, ये सामान आप ऑनलाइन ही लाये क्युकी यहाँ आपको बाजार के दाम से काफी सस्ता मिल जायेगा |
जो आपको 25000 -30000 तक ही लेना चाइये, जिसमे Ram DDR 4 Gb और ROM १ TB हो, और एक अच्छा i3 प्रोसेसर हो |

5. PRINTER
ईमित्र चलाने के लिए लैपटॉप के बाद अगर किसी की बारी आती है तो वो है प्रिंटर, जो हमारे ज़ेरोक्स और प्रिंट करने के काम में आएगा, जो आपको शुरुआत में बी काला और रंगीन दोनों मिक्स वाला ही खरीदना चाइये, जिससे आप दो कलर में प्रिंट कर सके, यह भी आपको 10000 -12000 रूपये तक मिल जाता है, यह का प्रिंटर ईमित्र यूजर के लिए सबसे बेहतर है , अधिकतर ईमित्र यूजर इसी प्रिंटर का उपयोग करते है |

6. LAMINATION MACHINE
लेमिनेशन मशीन , जिससे आप आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और भी कोई दस्तावेज( मार्कशीट) आदि लेमिनेशन कर सकते है , यह भी आपको 1500 तक मिल जाती है | जिसे आप निचे तस्वीर पर क्लिक कर देख कर ऑनलाइन आर्डर कर सकते है |

7. FINGURE PRINT DEVICE
एक सबसे जरुरी चीज फिंगर प्रिंट डिवाइस जिससे आप अपने ईमित्र आईडी को लॉगिन कर पाएंगे, ग्राहकों के आधार कार्ड से राशि निकल पाएंगे, और भी बिओमेट्रिक वाले काम कर पायेंगे , जो आपको ऑनलाइन 1500-2000 रूपये तक मिल जाती है इसके लिए यहाँ निचे तस्वीर पर क्लिक करें|

तो इस तरह आप 45000 -50000 रूपये का एक न्यूनतम निवेश करके अपना रोजगार शुरु कर सकते है,और स्वरोजगार स्थापित कर सकते है,
तो दोस्तों आशा करता हु आपको हमारी ये जानकारी पसंद आयी होगी,तो इसी अपने सभी दोस्तों तक शेयर जरूर कीजिये |
Pingback: How to earn money online Hindi ऑनलाइन पैसा with live proof
Pingback: घर बैठे मुफ्त में पैन कार्ड बनाये | How To Make FREE Pan Card online !E-Filling - घर बैठे मुफ्त में पैन कार्ड बनाये | How To Make FREE Pan Card onl
Pingback: Rsrtc ticket booking - रोडवेज टिकट ऑनलाइन बुक करे
Pingback: इम्यूनो बैंड बनेगा सबकी सुरक्षा का कवच - Support Emitra
Pingback: Pm Kisan EKYC Kaise Kare - Bina Aadhar Number Link EKYC
Pingback: Jio Partner Central kaise bane , एजेंट बनकर कमाए 15000 महीना