Indira Gandhi Credit Card Yojana- बिना ब्याज 50000 का लोन – इन्दिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना – Full Details

Spread the love

Indira Gandhi Credit Card

सरकार दे रही है Indira Gandhi Credit Card योजना के तहत समस्त छोटे व्यापारिओं को दे रही है बिना ब्याज के 50000 राशि का लोन , Indira Gandhi Sheri Credit Card Yojana से अब शहरो में व्यापार कर रहे छोटे व्यापरिओ को काफी हद तक आराम मिल पायेगा ||

क्योकि पिछले बैठे कोरोना काल में समस्त व्यापारिओं की हालत खस्ता हो गयी है, जिसके चलते राजस्थान में अधिकतर छोटे व्यापरिओ ने अपने कारोबार बंद कर शहरो से पलायन करना शुरू कर दिया है, और गावो की और प्रस्तान किया, और इससे सेहरी इलाके भी व्यापार के मामले में काफी कमजोर पड़ते दिखाई दिए ||

कारखाने , उद्योग, छोटी दुकाने , आदी बहुत सी बंद हो गयी है, जिसके चलते अब राजस्थान सरकार ने समस्त व्यापारिओं के लिए राहत की सांस लेने लायक कदम उठाया है ||

इन्दिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना – विस्तृत जानकारी
चलिये अब हम इस योजना से जुडी सम्पूर्ण जानकारी विस्तृत में जान लेते की किन किन को मिल पायेगा इस योजना का लाभ, आवेदन कैसे करना होगा, योजना से सम्बंधित दस्तावेज |

Indira Gandhi Sehri Credit Card Yojana

पिछले इन 2 सालो में कोरोना काल के कारण समस्त व्यापारिओं की हालत खस्ता हो गयी है, जिससे अधिकतर छोटे व्यापारी अपने घर चला पाने में , अपनी जरूरते पूरी करने में असमर्त है, जिसके कारण राजस्थान सरक़ार ने यह कदम उठाया की इसमें राज्य के प्रत्येक छोटे व्यापारिओं को 50000 रूपये की राशि लोन के रूप में बिना ब्याज के लिए 1 वर्ष के लिए दी जाएगी, जिससे कोरोना काल में ठप्प हुए व्यापार को पुन जीवित किये जाए, जिससे राज्य में विकास की लहर फिर से दौड़ उठे, प्रत्येक व्यापारी अब अपने व्यापार को वापस खड़ा कर पाने में समर्त हो, और ये दिवाली अपने परिवार के साथ ख़ुशी से मन सके ||

लोन की राशि किस प्रकार मिलेगी –

Indira Gandhi Sehri Credit Card Yojana के तहत आवेदन करने वाले व्यापारिओं को लोन की राशि आवंटित करने के लिए इसका समस्त खर्च राज्य सरकार उठायेगी, और इस योजना के लिए नोडल अधिकारी प्रत्येक जिले के जिला कलेक्टर को नियुक्त किया जायेगा, जिसके लिए दस्तावेजों का सत्यापन उपखण्ड अधिकारी द्वारा किये जायेंगे, || और इनके आवेदन ईमित्रो के माध्यम से स्वीकृत किये जायेंगे |

इस योजना का लाभ किन किन को मिलेगा ?

Indira Gandhi Sehri Credit Card Yojana के अंतरगत आवेदन करने वाले समस्त छोटे व्यापारी जिसमे हेयरड्रेसर रिक्शावाला ,कुम्हार, दर्जी, खाती मोची, धोबी ,मिस्त्री, रंग पेंट करने वाले,नल बिजली की मरम्मत करने वाले, कटलरी की दुकान चलने वाले, किराना की दुकान , पार्लर, सेवाप्रदता, आदि |

Indira Gandhi Shehri Credit Card Yojana के लिए आवेदन की पात्रता-

  • आवेदन करने के लिए आवेदन की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए |
  • आवेदक राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना चाहिए, जिसके लिए उसके पास मूल निवासी होने का प्रमाण होना जरुरी है |
  • आवेदक की मासिक आय 15000 रूपये से कम होनी चाहिए |
  • आवेदन के परिवार की कुल मासिक आय 50000 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए |
  • समस्त छोटे व्यापारी जो लघु उद्योग आधार या व्यापार अधिनियम के अंतरगत किसी संस्था से पंजीकृत हो रखे है |
  • उन छोटे व्यापरिओ को भी सम्मिलित जिनके पास सिफारिस पत्र मौजूद हो |

Indira Gandhi Shehri Credit Card Yojana के आवेदन के लिए दस्तावेज

  • जन आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज की फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ई मेल आईडी
  • आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • व्यापार रजिस्टशन प्रमाण हो ( अगर हो तो )
  • शपथ पत्र ( आपके और आपके परिवार की आय की घोषणा ,और अगर कोई ऋण आप पर हो तो उसकी विस्तृत जानकारी )

आवेदन कैसे करना होगा –

इंदिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के अंतरगत आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी ईमित्र सेण्टर पर इस समस्त दस्तावेजों के साथ संपर्क करना होगा , अधिक जानकारी के लिए या बैठे आवेदन करवाने के लिए हमें हमारी ई मेल पर भी हम से संपर्क कर सकते है – nitendrasingh@supportemitra.com

Releted Posts :


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *