District Court Recruitment 2023: जिला न्यायालय से जारी हुई 5वीं से लेकर 8वीं पास युवाओं के लिए भर्ती, फटाफट ऐसे करे अप्लाई

Spread the love

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

District Court Recruitment 2023

District Court Recruitment 2023: क्या आप भी  5वीं से लेकर 8वीं पास  है और  छत्तीसगढ़  जिला न्यायालय  मे  अलग – अलग पदों पर  नौकरी प्राप्त करना चाहते है तो हमारा यह आर्टिकल केवल आपके लिए है जिसमें हम, आपको विस्तार से District Court Recruitment 2023  के बारे में बतायेगे।

आपको बता दें कि, District Court Recruitment 2023 के तहत  रिक्त कुल 105 पदों पर  नई भर्तिया  की जायेगी जिसके लिए आप सभी आवेदक  24 जून, 2023  तक  ऑफलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकते है और इसमे अपना करियर  बना सकते है।

District Court Recruitment 2023

न्यायालय का नामछत्तीसगढ़ जिला न्यायालय
आर्टिकल का नामDistrict Court Recruitment 2023
Type of ArticleLatest Job
Name of the PostVarious Posts
No of Vacancies105 Vacancies
Mode of ApplicationOffline
Last Date to Send Application Form24th June, 2023 Till 5 PM Evening

छ्त्तीसगढ़ जिला न्यायालय से जारी हुई 5वीं से लेकर 8वीं पास युवाओं के लिए भर्ती, फटाफट ऐसे करे अप्लाई – District Court Recruitment 2023

इस आर्टिकल मे  हम, आप सभी  युवाओ व आवेदको  का हार्दिक स्वाग  करना चाहते है जो कि,  छत्तीसगढ़ जिला न्यायालय  मे  अलग – अलग पदो पर  करियर बनाना चाहते है और इसीलिए हम,  इस आर्टिकल की मदद से आपको विस्तार से District Court Recruitment 2023 के बारे मे बताना चाहते है जिसके लिए आपको  अन्त तक हमारे साथ बने रहना होगा।

साथ ही साथ आपको बता दें कि, District Court Recruitment 2023  मे  भर्ती  हेतु  अप्ला करने के लिए आपको  ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया  को अपनाते हुए  अप्लाई  करना होगा जिसमे आपको कोई समस्या ना हो इसके लिए हम, आपको  पूरी  आवेदन प्रक्रिया  की जानकारी प्रदान  करेगे ताकि आप जल्द से जल्द इस  भर्ती  मे  अप्लाई  कर सकें और  नौकरी  प्राप्त कर सकें।

पदवार रिक्तियों का विवरण – District Court Recruitment 2023

श्रेणी – तृतीय श्रेणी
स्टेनोग्राफर ( अंग्रेजी )02 पद
स्टनोग्राफर ( हिंदी )08 पद
स्टेनोग्राफर  ( हिंदी – संविदा )01 पद
सहायक ग्रेड – 349 पद
सहायक ग्रेड – 3 ( संविदा )01 पद
रिक्त कुल पदों की संख्या61 पद
श्रेणी – चतुर्थ श्रेणी
वाहन चालक01 पद
भृत्य / दफ्तरी कम फर्राश31 पद
भृत्य  ( संविदा )01 पद
रिक्त कुल पदों की संख्या33 पद
आकास्मिक निधि पर वेतन  पाने वाले कर्मचारी
वाटरमैन, चौकीदार और स्वीपर11 पद
सभी श्रेणियो को मिलाकर कुल रिक्त पद105 पद

पदवार शैक्षणिक योग्यता विवरण – District Court Recruitment 2023

पद का नामअनिवार्य़ शैक्षणिक योग्यताओं का विवरण
स्टेनोग्राफ हिंदी हेतुकिसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविघालय से कम से कम 40% अंको के साथ स्नातक उत्तीर्णहिंदी शीघ्र लेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र,कम्प्यूटर में हिंदी टाईपिंग स्पीड – 5,000 Key Depression होनी चाहिए,मान्यता प्राप्त संस्थान से  Diploma In Computer Application ( DCA ) + M.S Office, Internet and Computer Knowledge .
स्टेनोग्राफ अंग्रेजी हेतुकिसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविघालय से कम से कम 40% अंको के साथ स्नातक उत्तीर्णअंग्रेजी शीघ्र लेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र,कम्प्यूटर में अंग्रेजी टाईपिंग स्पीड – 5,000 Key Depression होनी चाहिए,मान्यता प्राप्त संस्थान से  Diploma In Computer Application ( DCA ) + M.S Office, Internet and Computer Knowledge .
सहायक ग्रेड – 3 हेतुकिसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविघालय से कम से कम 40% अंको के साथ स्नातक उत्तीर्णहिंदी शीघ्र लेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र,कम्प्यूटर में हिंदी टाईपिंग स्पीड – 5,000 Key Depression प्रति घंटा होनी चाहिए,मान्यता प्राप्त संस्थान से  Diploma In Computer Application ( DCA ) + M.S Office, Internet and Computer Knowledge .
वाहन चालक के पद हेतुमान्यता प्राप्त विघालय से कम के कम 8वीं कक्षा उत्तीर्णहल्का मोटरयान का वैध अनुज्ञप्तिधारी ( जीवित लाईसेंस प्रमाण पत्र )
भृत्य के पद  हेतुमान्यता प्राप्त विघालय से कम के कम 5वीं कक्षा उत्तीर्ण
स्टेनोग्राफर ( हिंदी – सविंदा ) के पद हेतुकिसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविघालय से कम से कम 40% अंको के साथ स्नातक उत्तीर्णहिंदी शीघ्र लेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र,कम्प्यूटर में हिंदी टाईपिंग स्पीड – 5,000 Key Depression होनी चाहिए,मान्यता प्राप्त संस्थान से  Diploma In Computer Application ( DCA ) + M.S Office, Internet and Computer Knowledge .
सहायक ग्रेड -3 ( संविदा ) के पद  हेतुकिसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविघालय से कम से कम 40% अंको के साथ स्नातक उत्तीर्णहिंदी शीघ्र लेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र,कम्प्यूटर में हिंदी टाईपिंग स्पीड – 5,000 Key Depression होनी चाहिए,मान्यता प्राप्त संस्थान से  Diploma In Computer Application ( DCA ) + M.S Office, Internet and Computer Knowledge .
भृत्य ( संविदा ) कोर्ड मैनेजर स्टॉफ के पद हेतुमान्यता प्राप्त विघालय से कम के कम 5वीं कक्षा उत्तीर्ण
आकास्मिक निधि ( कलेक्टर ) पद पर वेतन पाने वाले कर्मचारीमान्यता प्राप्त विघालय से कम के कम 5वीं कक्षा उत्तीर्ण

How to Apply Offline In District Court Recruitment 2023

आप सभी युवा एंव आवेदक जो कि, इस  भर्ती मे अप्लाई करके करियर  बनाना चाहते है उन्हें इन स्टेप्स को फॉलो करके अप्लाई  करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • District Court Recruitment 2023  मे,  ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको इसके Official Advertisement Cum Application Form को डाउनलोड करना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  • भर्ती विज्ञापन को डाउनलोड करने के बाद आपको इसके  पेज नंबर – 17 पर आना होगा जहां पर आपको आवेदन प्रपत्र  मिलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  • अब आपको   ध्यानपूर्वक इस  आवेदन प्रपत्र  को भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्व – अभिप्रमाणित करके  आवेदन फॉर्म  के साथ  अटैच करना होगा,
  • इसके बाद आपको सभी दस्तावेजो सहित आवेदन फॉर्म  को एक  सफेद लिफाफे  मे सुरक्षित  रखना होगा,
  • अब आपको इस  लिफाफे  पर  स्पष्ट और मौटे अक्षरो  मे ” आवेदित पद के नाम के पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र ”  को लिखना होगा और
  • अन्त मे, आपको अपने इस  लिफाफे को रजिस्टर्ड पोस्ट  / स्पीड पोस्ट की मदद से ” कार्यालय, जिला एंव सत्र न्यायाधीश रायगढ़ ( छत्तीसगढ़ ) पिन कोड 496001 ” के पते पर  24 जून, 2023 की शाम 5 बजे तक जमा करना होगा आदि।

उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से इस  भर्ती  मे  अप्लाई  कर सकते है और इसमें अपना – अपना करियर  बना सकते है।

सारांश

सभी युुवाओं व आवेदको को समर्पित इस आर्टिकल मे हमने आपको विस्तार से ना केवल District Court Recruitment 2023 के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको पूरी  ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताया ताकि आप आसानी से इस  भर्ती  मे  अप्लाई  कर सक और इसमे अपना  करियर  बना सकें।

Read Also : Navy Dockyard Apprentice Vacancy 2023

Useful Links

Official Advertisement Cum Application FormClick Here
Sarkari JobsUpdate
WhatsApp GroupClick Here
Telegram ChannelClick Here

FAQ’s – District Court Recruitment 2023

District Court Recruitment 2023 के तहत रिक्त कुल कितने पदों पर भर्तियां की जायेगी?

रिक्त कुल 105  पदो पर  भर्ती की जायेगी।

District Court Recruitment 2023  मे   आवेदन की अन्तिम तिथि  क्या है?

आप सभी योग्य व इच्छुक युवा  24 जून, 2023  की शाम 5 बजे तक  ऑफलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *