Rajasthan Bus Sarthi Yojana 2023 :- राजस्थान रोडवेज में नई भर्ती नहीं होने के कारण परिचालक के पदों की संख्या कम हो गई है. वैसे तो राजस्थान रोडवेज भर्ती 2023 के लिए सरकार को अभ्यर्थना भेजी जा चुकी है. लेकिन राजस्थान रोडवेज में लगातार कंडक्टर की कमी होती जा रही है. जिसके कारण परिवहन निगम में Rajasthan Bus Sarthi Yojana 2023 के तहत भर्ती करने का निर्णय लिया है. परिवहन निगम में परिचालकों की कमी की पूर्ति एवं आय में वृद्धि करने की दृष्टि से संसाधन का अधिकतम उपयोग के लिए बस सारथी योजना 2023 को प्रभावी किया जाता है. जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. Rajasthan Bus Sarthi Yojana 2023 से संबंधित संपूर्ण विवरण नीचे दिए हुए हैं.
राजस्थान बस सारथी योजना 2023
राजस्थान बस सारथी योजना 2023 के तहत राजस्थान रोडवेज मे भर्ती का आयोजन किया जा रहा है. यह भर्ती अनुबंध के आधार पर की जा रही है. यह भर्ती केवल परिचालक के पदों पर की जाएगी। Rajasthan Bus Sarthi Yojana 2023 1 मई 2023 से प्रभावी होगी। यानी 1 मई 2023 से इस योजना के लिए आवेदन प्रारंभ होंगे। पात्र एवं इच्छुक आवेदक Rajasthan Bus Sarathi Scheme 2023 के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं.
बस सारथी योजना 2023 की संख्या

बस सारथी योजना 20323 की संख्या निर्धारित नहीं की गई है. यह जानकारी आप अपने बस आगार में जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
Age Limit
Rajasthan Bus Sarthi Yojana 2023 के तहत Rajasthan Roadways Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की Age Limit 18 वर्ष से 65 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
Applicaion Fee
बस सारथी योजना 2023 के आवेदन करने के लिए आवेदन करने वाला आवेदक ₹500 के non-judicial स्टांप आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना होगा। जिसमें लिखित अंडरटेकिंग देनी होगी एवं अंडरटेकिंग की शर्तो की पालना के लिए उत्तरदाई होगा।
Rajasthan Roadways Recruitment 2023 Educational Qualification
राजस्थान बस सारथी योजना 2023 के तहत Rajasthan Roadways Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार
- किसी पर मान्यता प्राप्त संस्था या बोर्ड से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है.
- आवेदन करने वाले आवेदक को वैद्य परिचालक लाइसेंस एवं बैज प्रस्तुत करना होगा।
- दो चरित्र प्रमाण पत्र जो राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित हो.
- पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट।
- इस योजना के लिए सेवानिवृत्त चालक व परिचालक भी आवेदन कर सकते हैं.
Rajasthan Roadways Recruitment 2023 Salary
Rajasthan Bus Sarthi Yojana 2023 के तहत Rajasthan Roadways Recruitment 2023 में चयनित उम्मीदवार को प्रतिमाह 10000 किलोमीटर पर ₹13000 दिए जाएंगे। जबकि महीने में 10000 किलोमीटर से अधिक होने पर परिचालक को प्रत्येक 1 किलोमीटर के लिए 1.5 रुपए दिए जाएंगे।
बस सारथी के कार्य
बस सारथी के कार्य परिचालक के कारण के अनुसार ही होंगे:
- यात्रियों को बस में बिठाना एवं उनसे किराया वसूल कर टिकट जारी करना।
- टिकट से जो भी राजस्व प्राप्त हुआ है उन्हें आगार कार्यालय मैं जमा करवाना।
- बुकिंग घरों से डी.एस.ए. प्राप्त करेगें तथा E.T.I.M में प्रविष्टि कर दिल जनरेट करना।
- निगम के द्वारा समय समय पर जारी आदेशों / निर्देशों की पालना करना।
- परिचालक लाईसेन्स, बैज एवं निर्धारित वर्दी की व्यवस्था स्वयं करना।
- वर्दी पर नाम पटिट्का लगाना अनिवार्य होगा।
- परिचालक की उत्तर दायित्व का निर्वहन करना।
Bus Sarthi को कितना अवकाश दिया जाएगा
बस सारथी को प्रतिमाह 4 दिन का साप्ताहिक अवकाश दिया जाएगा। यदि परिचालक बिना सूचना की 5 दिन से ज्यादा अनुपस्थित रहता है तो उसे अनुपस्थित दिनों का प्रतिफल राशि का भुगतान नहीं दिया जाएगा। जबकि उससे राशि 500 /- रूपये + जीएसटी अतिरिक्त (5दिवस तक) की वसूली की जाएगी। जबकि उसे पूर्व लिखित सूचना के आधार पर मुख्य प्रबन्धक द्वारा विशेष परिस्थतियों में अधिकतम 10 दिन का अवकाश दिया जा सकता है. लेकिन अवकाश दिनों में है परिचालक को किसी प्रकार का वेतन नहीं दिया जाएगा।
How to Apply Rajasthan Bus Sarthi Yojana 2023 form
राजस्थान रोडवेज भर्ती 2023 के आवेदन Rajasthan Bus Sarthi Yojana 2023 के तहत ऑफलाइन किये जायेंगे। जिसकी प्रक्रिया निम्न होगी:-
- सबसे पहले Rajasthan Bus Sarthi Yojana Notification 2023 से Application Form डाउनलोड करे.
- आवेदन फॉर्म को अच्छी क्वालिटी के कागज पर प्रिंट करे.
- अब आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक भरे.
- आवेदन पत्र के साथ ₹500 का non-judicial स्टांप अटैच करें।
- आवेदन फॉर्म के साथ नियमानुसार सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें।
- अब आप अपने नजदीकी निर्धारित डिपो में आवेदन फॉर्म को जमा करवा दे.
Important Links
भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी के लिए टेलीग्राम ग्रुपको ज्वाइन करें | Join Now |
Rajasthan Roadways Recruitment 2023 Application Form | Application Form |
Rajasthan Bus Sarthi Yojana Notification PDF | Notification Pdf |
RSRTC Official Website | RSRTC |
Rajasthan job Portal | Homepage |
Join Whatsapp Group | Join Now |
Also Check : Rajasthan Ayurved Vibhag Bharti 2023