
आधार कार्ड डाउनलोड :
अगर आपका आधार कार्ड कही खो गया है तो आपको आधार कार्ड डाउनलोड के इस प्रोसेस के बारे में जरूर जानना चाहिए, इसमें आधार कार्ड डाउनलोड करने का कम्पलीट प्रोसेस बताया गया है , अगर आपका आधार कार्ड कही गया है, या कभी खो सकता है, तो आपको ये जरुरी जानकारी पता होनी बेहद जरुरी है, तो चलिए अब हम आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करते है , उसके बारे में जान लेते है |
आधार कार्ड :
आधार जिसका नाम तो आप सबने सुना ही होगा और जो हमारे पास सबके पास हमारे आइडेंटिटी प्रूफ के तौर पर मौजुद है , जिसका इस्तेमाल हम, हमारे आम जीवन में परिचय पत्र के रूप में इस्तेमाल करते है |
तो दोस्तों जानने की आधार ऑनलाइन कैसे निकाले देखते रहिये हमारे ब्लॉग के इस आर्टिकल को |
आधार कार्ड डाउनलोड 2021
- Step : 1. घर बैठे आधार प्रिंट करने के लिए आपको सबसे पहले इस वेबसाइट पर आ जाना है Click Here और फिर यहाँ अपने माउस के कर्सर को My Aadhar पर ले जाना है वह आपको Download Aadhar पर Click करना है |
- Step :2. अब आपको अपना Aadhar Card Number और निचे Captcha डालकर Send OTP पर क्लिक करना है |
- Step :3. अब आपको अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर आया है वो आपको अपने इस काली कॉलम( Blank Coloumn) में भरना है |
- Step :4. फिर निचे आपको जो Survery दिया गया है उसको भरकर वे Verify And Download पर क्लिक करना है आपका Aadhar Card डाउनलोड हो जायेगा |
- Step :5. अब आपके सामने जो फाइल डाउनलोड आपके फाइल में डाउनलोड फोल्डर में आ गयी है , उसको ओपन करना है फिर अब आपको पासवर्ड डालना होगा और फिर इससे ओपन करके प्रिंट कर सकते है.
NOTE: पासवर्ड में आपको अपने नाम के आगे के 4 अक्षर Capital Letter में और फिर अपने Year Of Birth भरना होगा |
जैसे आपका नाम Ex:- Ravindra Singh है और आपकी जन्मतारीख 01. 01. 2001 है तो आपको पासवर्ड RAVI2001 भरना है - Step :6. और दोस्तों इस आपका आधार कार्ड आपको तुरंत मिल जायेगा और आप किसी भी संकट में पड़ने से बच सकते है , तो दोस्तों में आशा करता हु आपको हमारी ये जानकारी पसंद आयी हो तो इसे अपने सभी दोस्तों तक और अपनी परिचितों तक शेयर करो जिससे उन्हें भी ये महवत्पूर्ण जानकारी मिल सके. और अगर कोई प्रश्न हो आपके मन में तो आप हमें निचे कमेंट में पूछ सकते है, आपके सवालो का जवाब संतुष्टि पूर्वक दिया जायेगा |